Ambikapur News: पुल पार कर रहा था युवक, बाइक समेत नदी में बहा, देखते रह गए लोग
Ambikapur News- छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के कई इलाकों में इन दिनों बारिश (Weather News) की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. तो वहीं इस दौरान…
ADVERTISEMENT
Ambikapur News- छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के कई इलाकों में इन दिनों बारिश (Weather News) की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. तो वहीं इस दौरान पुल पार करते वक्त कई दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. अब अंबिकापुर (सरगुजा जिला) से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पुल पार करते वक्त एक युवक तेज बहाव की चपेट में आ गया. अंबिकापुर (Ambikapur Rain News) के दरिमा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
बता दें कि सरगुजा जिले में 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में जिले के लगभग सभी नदी-नाले उफान पर हैं. कई जगहों पर पुल-पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है. लेकिन लोग एक-जगह से दूसरी जगह जाने के लिए जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं.
इसी बीच सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की दोपहर एक युवक पुलिया के ऊपर से पानी के तेज बहाव के बावजूद उसे पार करने की कोशिश करने लगा. लेकिन पानी के तेज बहाव ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और युवक बाइक समेत नदी में गिर गया. गनीमत ये रही कि उसकी जान बच गई.
ADVERTISEMENT
दुर्ग में भी हुई थी ऐसी घटना
बता दें कि इसी महीने दुर्ग में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. दुर्ग जिले के ग्राम सुरजीडीह में भी एक युवक बाइक समेत नदी में बह गया था. दरअसल, उफनती हुई शिवनाथ के एनीकट से एक युवक बाइक लेकर पुल पार करने की कोशिश कर रहा था. वह अपनी बाइक लेकर आधे रास्ते तक पहुंच भी गया. लेकिन नदी का बहाव इतना तेज था कि युवक डगमगाने लगा. ऐसे में वह एनीकट के बीचोंबीच खड़ा हो गया. कुछ देर के बाद उसका संतुलन बिगड़ा और तेज बहाव में बाइक सहित वह बह गया. हालांकि युवक को तैरना आता था इसलिए वह थोड़ी दूर तक बहते हुए गया फिर तैरकर नदी से बाहर निकल आया. लेकिन उसकी बाइक नदी में समा गई.
इसे भी पढ़ें- एनीकट पार करना पड़ा महंगा, बाइक सहित बह गया युवक
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT