Baloda Bazar Violence: बलौदा बाजार मामले में बड़ी कार्रवाई, NSUI नेता समेत 7 गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुई हिंसा को लेकर गिरफ्तारी का दौर जारी है. बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को लेकर और सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT
Baloda Bazar Violence: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुई हिंसा को लेकर गिरफ्तारी का दौर जारी है. बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को लेकर और सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया एक आरोपी एनएसयूआई का विधानसभा अध्यक्ष है.
10 जून को हुई आगजनी के दौरान NSUI विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा पर तोड़फोड़ करने का आरोप है. साथ ही पुलिस का आरोप है कि वह इस दौरान किसी का मोबाइल लूटकर भी फरार हो गया था.
पुलिस ने आरोपी के पास से लूट का मोबाइल भी बरामद किया है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि जहां एक ओर घटना को लेकर देश की राजनीति में उबाल है. वहीं पुलिस की कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. लेकिन पुलिस का दावा है कि वह वीडियो, फोटो, CCTV फुटेज समेत कई तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है. मामले में अब तक 13 अलग-अलग FIR दर्ज की गई है और कुल 145 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
साथ ही पुलिस ने एक बार फिर से अपील की है कि किसी भी प्रकार के बहकावे या सोशल मीडिया वगैरह की अफवाह, और भ्रामक बातों में ना आएं.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
10 जून को बलौदाबाजार में आयोजित सतनामी समाज के धरना प्रदर्शन में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी हुई थी. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस बल के साथ झूमाझपटी, पत्थरबाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर और वहां खडी वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी थी.
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक, इस दौरान कुछ उपद्रवी तत्वों ने तोडफ़ोड़ करते हुए लूटपाट भी की थी जिसमें एक आरोपी घटना के दौरान संयुक्त कार्यालय परिसर में तोड़फोड़ करते हुए वहां खड़े एक व्यक्ति का मोबाइल लूट कर फरार हो गया था.
पुलिस के अनुसार, धरना प्रदर्शन का आयोजन करने वाले और इस दौरान बलवा, तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले आरोपियों और उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग-अलग टीमों का निर्माण कर संभावित जगहों में लगातार दबिश दे रही है.
पुलिस ने बताया कि इसी क्रम में एक व्यक्ति का मोबाइल लूट कर फरार हो जाने वाला आरोपी राहुल टंडन को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी राहुल टंडन पूरे घटनाक्रम के दौरान एक व्यक्ति का मोबाइल लूट कर फरार हो गया था. आरोपी के कब्जे से लूट का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. प्रकरण में 25 जून तक कुल 145 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
जिन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है उसमें
1. राजकुमार डहरिया 25 साल निवासी ग्राम घुलघुल थाना लवन
2. राहुल चेलक उम्र 25 साल निवासी ग्राम घुलघुल थाना लवन
3. सूर्यकांत वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गैतरा थाना सिटी कोतवाली
4. राहुल टंडन उम्र 36 साल निवासी ग्राम नेवई दुर्ग जिला दुर्ग
5. बुधराम कुर्रे उम्र 26 साल निवासी ग्राम बड़े मुनगी, थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर
6. रमेश कुर्रे उम्र 25 साल निवासी ग्राम बड़े मुनगी, थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर और
7. थानेश्वर बंजारे उम्र 22 साल निवासी ग्राम बड़े मुनगी, थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर शामिल है.
दूसरी ओर विपक्षी कांग्रेस और सतनामी समाज के कई लोग इस मामले में निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी का आरोप लगा रहे हैं. पूर्व सीएम भूपेश बघेल, बसपा सुप्रीमो मायावती और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने भी इसी तरह के आरोप लगाए हैं.
ADVERTISEMENT