बलौदाबाजार: अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट, हादसे में तीन मजदूरों की मौत
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के एक फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट होने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में दो मजदूर गंभीर…
ADVERTISEMENT
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के एक फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट होने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
जिले के ग्राम हिरमी में स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में ऑक्सीजन सिलेंडर में धमाका हुआ. सिलेंडर के फटने के वक्त मजदूर वहां काम कर रहे थे. इस दौरान तीन मजदूरो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए रायपुर रिफर किया गया है. इस घटना की पुष्टि एसएसपी दीपक झा ने की.
जानकारी के मुताबिक, अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से कुथारोड निवासी लाकेश कुंअर गायकवाड़, मुड़पार निवासी शत्रुहन लाल वर्मा, सरफोंगा निवासीउमेश कुमार वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
बलौदा बाजार एसडीओपी और पुलिस के आला अधिकारी पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है.वही जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. संयुक्त टीम द्वारा जांच जारी है.
ADVERTISEMENT