लाइव
Bharat Jodo Nyay Yatra CG LIVE: बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिले राहुल गांधी, विरोध करने वाले मिलाने लगे हाथ?
Bharat Jodo Nyay Yatra CG: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra CG) सोमवार को छत्तीसगढ़ के कोरबा पहुंची. इस दौरान गांधी ओबीसी, जीएसटी, अडानी-अंबानी और अग्निवीर योजना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. देखें और पढ़ें छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें LIVE-
भारत जोड़ो यात्रा ने गुरुवार को छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर रायगढ़ जिले के रेंगारपाली चेक पोस्ट पर राज्य में प्रवेश किया और गांधी ने वहां एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया था.
14 फरवरी को झारखंड में प्रवेश करने से पहले यह रायगढ़, सक्ती, कोरबा, सूरजपुर, सरगुजा और बलरामपुर जिलों से गुजरते हुए छत्तीसगढ़ में 536 किलोमीटर की दूरी तय करेगा.
ADVERTISEMENT

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 05:12 PM • 12 Feb 2024
Nyay Yatra in Chhattisgarh LIVE: Rahul Gandhi की न्याय यात्रा का छत्तीसगढ़ में कितना होगा असर?
Nyay Yatra in Chhattisgarh LIVE: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का पार्टी को कितना लाभ मिलेगा? देखें खास चर्चा LIVE- - 04:39 PM • 12 Feb 2024
Bharat Jodo Nyay Yatra CG LIVE: बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिले राहुल गांधी, विरोध करने वाले मिलाने लगे हाथ?
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा पहुंची कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा में भारी भीड़ नजर आई. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस यात्रा का विरोध भी किया. लेकिन गांधी विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं से भी गाड़ी से उतरकर मुलाकात करने लगे. इसे लेकर कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि यहां का नजारा कैसा था. पार्टी ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, “मोहब्बत में बहुत ताकत होती है. BJP के कार्यकर्ता #BharatJodoNyayYatra का विरोध करने के लिए खड़े थे. लेकिन जब यात्रा वहां से गुजरी और जननायक @RahulGandhi जी उनसे मिले, तो नजारा कुछ यूं बना. - 01:30 PM • 12 Feb 2024
Bharat Jodo Nyay Yatra CG LIVE: न्याय यात्रा को लेकर क्या बोले बघेल-पायलट?
Bharat Jodo Nyay Yatra CG: कोरबा में राहुल गांधी की न्याय यात्रा के दौरान आयोजित प्रेस वार्ता को पूर्व सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने भी संबोधित किया. इस दौरान पायलट ने कहा, 'भारत जोड़ो यात्रा' का पूरे देश में बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ा. जिसके बाद हमने नार्थ ईस्ट से 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' निकाली है. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य पिछले 10 साल में हुए असंतोष और अन्याय को खत्म कर, वंचित वर्गों को उनका हक दिलाना है. इस यात्रा ने देशवासियों में न्याय की उम्मीद जगाई है.’ - 12:14 PM • 12 Feb 2024
Bharat Jodo Nyay Yatra CG: मोबाइल पर राहुल ने दिया युवाओं को ‘ज्ञान’
Bharat Jodo Nyay Yatra CG: कोरबा में राहुल गांधी ने कहा, “हिन्दुस्तान का युवा 8-10 घंटे मोबाइल चलाता है. यह एक प्रकार का नशा है, यह नशा आपको इसलिए लगाया जा रहा है, जिससे अडानी और अंबानी ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकें. आप जितना ज्यादा मोबाइल उपयोग करते हैं, उतना ही ज्यादा उनका पैसा बनता है.” - 12:11 PM • 12 Feb 2024
Bharat Jodo Nyay Yatra CG: मुझे यह अन्याय अच्छा नहीं लगता, ये मेरी आदत है- राहुल गांधी
Bharat Jodo Nyay Yatra CG: कोरबा में राहुल गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी पिछड़ी जाति में पैदा नहीं हुए. गुजरात सरकार ने उनकी जाति को OBC में बदल दिया. इसलिए जब मैं देखता हूं कि यहां के मेरे भाई कितनी भी मेहनत कर लें, सेना या कोल इंडिया में बड़े पदों पर नहीं जा सकते.. मुझे यह अन्याय अच्छा नहीं लगता, ये मेरी आदत है.” - 12:05 PM • 12 Feb 2024
Bharat Jodo Nyay Yatra CG: कोल इंडिया का धीरे-धीरे गला घोंटा जा रहा है- राहुल गांधी
Bharat Jodo Nyay Yatra CG: कोरबा में राहुल गांधी ने कहा, “कोल इंडिया पब्लिक सेक्टर यूनिट है, लेकिन कोल इंडिया का धीरे-धीरे गला घोंटा जा रहा है.जब कोल इंडिया कमजोर हो जाएगा तो कहेंगे- चलो इसे अडानी को दे दो, वो चलाएगा. अब अगर कोल इंडिया में काम करने वाले का बेटा सपना देखे कि वो अपना बिजनेस करे, तो उसे बैंक लोन नहीं देगा. तभी मैं चाहता हूं कि हिंदुस्तान इनकी आवाज सुने, इनकी समस्याओं पर मीडिया में बात हो.” - 12:03 PM • 12 Feb 2024
Bharat Jodo Nyay Yatra CG: राहुल बोले- पूरा सिस्टम तीन-चार लोगों के लिए चलाया जा रहा है
Bharat Jodo Nyay Yatra CG: कोरबा में राहुल गांधी ने कहा, BJP सरकार ने नोटबंदी की, GST लागू हुआ. छोटे व्यापारी तबाह हो गए. देश में पॉवर, डिफेंस, हेल्थ, रिटेल, एयरपोर्ट.. किसी भी इंडस्ट्री में चुने हुए लोग हैं. यानी पूरा सिस्टम तीन-चार लोगों के लिए चलाया जा रहा है. बाकी जनता महंगाई से दबी जा रही है. यही आर्थिक अन्याय है. - 12:00 PM • 12 Feb 2024
Bharat Jodo Nyay Yatra CG LIVE Update: ‘मुझसे गलती हो जाती है...’, कोरबा में क्या बोल गए राहुल गांधी?
Bharat Jodo Nyay Yatra CG: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra CG) सोमवार को छत्तीसगढ़ के कोरबा पहुंची. इस दौरान गांधी ओबीसी, जीएसटी, अडानी-अंबानी और अग्निवीर योजना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे बातें भूल जाते हैं. उनसे गलती हो जाती है. क्योंकि वे मोदी नहीं हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT