सीएम बघेल ने फिर लिखा पीएम मोदी को पत्र, कर दी ये मांग
Bhupesh Baghel writes to PM Modi- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की कि रेलवे को…
ADVERTISEMENT
Bhupesh Baghel writes to PM Modi- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की कि रेलवे को राज्य में बंद की गई सभी यात्री ट्रेनों का संचालन बहाल करने का निर्देश दिया जाए. बघेल ट्रेनों के मुद्दों को लगातार उठाते रहे हैं. इससे पहले भी वे पीएम को चिट्ठी लिख चुके हैं.
बघेल ने अपने पत्र में कहा कि राज्य में ट्रेनों के अनियमित संचालन का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने लिखा कि राज्य से गुजरने वाली ट्रेनों को बिना किसी कारण अचानक रद्द कर दिया गया. यहां तक कि एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त किराया भी वसूला जा रहा है, जो यात्रियों के लिए एक बड़ी समस्या है. रेलवे प्रशासन और केंद्र सरकार से कई बार गुहार लगाने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है.
ADVERTISEMENT
बघेल ने किया ये दावा
सीएम बघेल ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ से दूसरे राज्यों में खनिज ले जाने वाली मालगाड़ियों की बढ़ती आवृत्ति और मालगाड़ियों को दी जाने वाली प्राथमिकता इसका मुख्य कारण है. मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से राज्य के लोगों के प्रति सहानुभूति रखने और रेल मंत्रालय को बिना किसी देरी के सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू करने का निर्देश देने का अनुरोध किया.
ADVERTISEMENT
पीएम पर निशाना साधते रहे हैं सीएम
भूपेश बघेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर लगातार हमलावर रहे हैं. सीएम बघेल ने 19 सितंबर को कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी अडानी की कोयला ढुलाई के लिए रेल कॉरिडोर का उद्घाटन करने छत्तीसगढ़ आए थे. उन्होंने कहा कि आपको क्या लगा था? प्रधानमंत्री जी यात्रियों के लिए रेल कॉरिडोर का उद्घाटन करने आए थे? जी नहीं! वे अडानी की कोयला ढुलाई के लिए इस कॉरिडोर का उद्घाटन करने आए थे. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने बीते गुरुवार को रायगढ़ में लगभग 6,350 करोड़ रुपये की कई महत्वपूर्ण रेल क्षेत्र परियोजनाओं का लोकार्पण किया.
ADVERTISEMENT
इसे भी पढ़ें- अडानी की कोयला ढुलाई के लिए रेल कॉरिडोर का उद्घाटन करने आए थे पीएम: बघेल
ADVERTISEMENT