PM मोदी की सभा में जा रहे BJP कार्यकर्ताओं की बस का एक्सिडेंट, CM ने किया मुआवजे का ऐलान
छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर के विश्रामपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने रायपुर जा रहे हैं भाजपा कार्यकर्ताओं की बस हादसे का शिकार…
ADVERTISEMENT
छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर के विश्रामपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने रायपुर जा रहे हैं भाजपा कार्यकर्ताओं की बस हादसे का शिकार हो गई. कार्यकर्ताओं को ले जा रही बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई. इस दुर्घटना में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए. घायलों को बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. सीएम भूपेश ने हादसे के बाद शोक जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘माननीय प्रधानमंत्री जी की सभा में शामिल होने आ रही बस की दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा करता हूं. प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं. हम सब उनके परिवारों के साथ इस कठिन समय में खड़े हैं.’
यह हादसा सुबह 5:00 बजे का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार भाजपा कार्यकर्ताओं की बस कोरबा जिला की सीमा पार कर बिलासपुर जिले के बेलतरा के पास पहुंची थी, तभी सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई. आसपास के लोगों ने तुरंत डायल 112 पुलिस को सूचना दी.
ADVERTISEMENT
इसके बाद रतनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए बिलासपुर भेजा गया. बस में कुल 47 भाजपा कार्यकर्ता सवार थे. दुर्घटना का कारण बस ड्राइवर को झपकी आ जाना बताया जा रहा है.
ADVERTISEMENT