लाइव

CG Mahtari Vandan Yojana Updates LIVE: अब महिलाओं के खाते में 7 मार्च को नहीं आएंगे पैसे, कांग्रेस ने बताया ‘धोखा’

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 02:08 PM • 06 Mar 2024

    CG Mahtari Vandan Yojana Updates LIVE: महतारी वंदन योजना क्या है? यहां समझें

    CG Mahtari Vandan Yojana Updates LIVE: मोदी की गारंटी के तहत छत्तीVसगढ़ की भाजपा सरकार ने प्रदेश में महतारी वंदन योजना लागू की है. योजना के तहत 21 वर्ष से ज्यादा आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को 1,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी.
  • 02:05 PM • 06 Mar 2024

    CG Mahtari Vandan Yojana Updates LIVE: महिलाओं को तारीख पर तारीख दे रही है साय सरकार- कांग्रेस

    CG Mahtari Vandan Yojana Updates LIVE: कांग्रेस के प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि असल में मोदी की इस गारंटी को पूरा करने में साय सरकार के पसीने छूट रहे हैं. इसीलिए वे महिलाओं को तारीख पर तारीख दे रहे हैं. उनकी किस्त जमा करने से पीछे हट रहे हैं. यह सरासर धोखा है और प्रदेश की महिलाओं के साथ अन्याय है.
  • 02:03 PM • 06 Mar 2024

    CG Mahtari Vandan Yojana Updates LIVE: कांग्रेस ने बताया महिलाओं के साथ धोखा और अन्याय, साय सरकार पर बोला हमला

    CG Mahtari Vandan Yojana Updates LIVE: महतारी वंदन योजना को लेकर कांग्रेस ने साय सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस के प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत 7 तारीख को पैसा मिलने का इंतजार कर रहे महिलाओं के साथ साय सरकार ने धोखा किया है. पहले फॉर्म जमा करने की सीमित तिथि बताकर प्रदेश भर के माता बहनों को हलाकान और परेशान किया गया. नाना प्रकार के नियम लगाकर कागजात मांगे गए. आधी-आधी रात तक बैंक के सामने केवायसी के लिए उन्हें खड़ा होना पड़ा और जब सात तारीख नजदीक आ गई तब तिथि को आगे बढ़ाकर भाजपा की सरकार ने महिलाओं के साथ धोखा और छल किया है.
  • 01:56 PM • 06 Mar 2024

    CG Mahtari Vandan Yojana Updates LIVE: अब 7 मार्च को नहीं तो कब मिलेगा महतारी वंदन योजना का पैसा?

    CG Mahtari Vandan Yojana Updates LIVE: महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाली राशि अगर 7 मार्च को महिलाओं के खाते में नहीं आएगी तो कब आएगी? खबर है कि अब यह राशि 10 या 11 मार्च को जारी हो सकती है. यानी छत्तीबसगढ़ सरकार की इस योजना योजना की लाभार्थी महिलाओं को कुछ दिन और प्रतीक्षा करनी होगी.
  • ADVERTISEMENT

  • 01:49 PM • 06 Mar 2024

    CG Mahtari Vandan Yojana Updates LIVE: अब महिलाओं के खाते में 7 मार्च को नहीं आएंगे पैसे, कांग्रेस ने लगाए आरोप

    CG Mahtari Vandan Yojana Updates LIVE: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी स्कीम महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. खबरों के मुताबिक, महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को जारी होने वाली राशि 7 मार्च को नहीं मिलेगी. इसे कांग्रेस ने धोखा और महिलाओं के साथ अन्याय बताया है. कांग्रेस ने साय सरकार को घेरते हुए कहा है कि वे केवल महिलाओं को तारीख पे तारीख दे रहे हैं.
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT