लाइव
CG NEWS LIVE: दंतेवाड़ा के NMDC प्लांट में धंसी चट्टान, 4 मजदूरों की मौत
CG NEWS LIVE: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (Dantewada NMDC Plant) स्थित एनएमडीसी के नए बन रहे एसपी थ्री में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में पोकलेन मशीन और4 मजदूर मलबे के नीचे दब गए. इसके बाद पुलिस, प्रशासन और NMDC के कर्मचारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. देखें पूरा अपडेट-
रिपोर्ट- दंतेवाड़ा से रौनक शिवहरे, बस्तर से धर्मेंद्र महापात्र
ADVERTISEMENT
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 08:18 PM • 27 Feb 2024
Dantewada NMDC Plant Accident: कहां के रहने वाले थे मजदूर?
Dantewada NMDC Plant Accident: बरामद तीन में दो शवो की शिनाख्त बिट्टा बाला और निर्मल बाला पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है वहीं तीसरे मजदूर की पहचान तुसार बाला के रूप में हुई है. चौथे की पहचान संतोष कुमार दास के रूप में हुई है. - 06:28 PM • 27 Feb 2024
Dantewada NMDC Plant Accident: दंतेवाड़ा के NMDC प्लांट में धंसी चट्टान, चार मजदूरों की मौत
Dantewada NMDC Plant Accident: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल में मौजूद एनएमडीसी के आयरन ओर प्लांट में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ है, यहां आयरन ओर के लिए पहाड़ियों की खुदाई के दौरान चट्टान धसने से इसके नीचे दबकर 4 मजदूरों की मौत हो गई है. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक एनएमडीसी की आयरन ओर प्लांट के एसपी - 3 की खदान में खुदाई का काम चल रहा था, इसी दौरान चट्टान धंस गयी औऱ यह हादसा हुआ.दंतेवाड़ा जिले में आज मंगलवार को हुए हादसे में कोलकाता और बिहार के रहने वाले मजदूरों की मौत हुई हैं.दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल में मौजूद एनएमडीसी प्लांट की एसपी-3 की खदान में पहाड़ खुदाई का काम एलएनटी कंपनी द्वारा करवाया जा रहा था और तभी अचानक से यह हादसा हुआ, इधर हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है, और वहां काम कर रहे बाकि मजदूरों में भी दहशत फैल गई है, हादसे की खबर मिलते ही राहत टीम मौके पर पहुंच गई है ,इसके साथ ही एनएमडीसी के सारे अधिकारी घटनास्थल पहुंच थे . एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर बुलवा ली गयी थी. घटनास्थल से अभी चार मृतकों के शव निकाले जा चुके हैं. राहत कार्य अब भी जारी है, दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने आज तक को जानकारी देते हुए बताया कि घटना के वक्त मौके पर 14 मजदूर काम कर रहे थे पहाड़ धसकने का अंदेशा लगते ही 10 मजदूर वहां से भागने में सफल हो गए लेकिन चार मजदूर सुरंग में फंस गए .जिनकी मौत हो गई. मृतकों में तीन मजदूर कोलकाता पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं जबकि एक मजदूर बिहार का रहने वाला है. - 05:39 PM • 27 Feb 2024
Dantewada NMDC Plant Accident: तीन मजदूरों के शव बरामद, एक की तलाश जारी
CG NEWS LIVE: SP दंतेवाड़ा ने कहा कि घटना के वक्त 14 मजदूर वहां थे,10 भाग निकलने में सफल हो गए 4 में से 3 मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए है,एक मजदूर की तलाश जारी है. - 05:36 PM • 27 Feb 2024
Dantewada NMDC Plant Accident: एक मजदूर का शव बरामद
Dantewada NMDC Plant Accident: दंतेवाड़ा के एनएमडीसी में नए बन रहे एसपी थ्री में लौह अयस्क की चट्टान धस गई. इस दौरान आधादर्जन मजदूरों के दबे होने की आशंका है. एक मजदूर का शव बरामद. मौके पर पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम तैनात. चार से पांच मजदूरों के दबने की खबर. एल एन टी कंपनी का चल रहा था काम. काम मे लगी पोकलेन भी चट्टानों में दबी. रेस्क्यू जारी किरंदुल थाना क्षेत्र का मामला. एसपी गौरव राय ने की पुष्टि. - 05:25 PM • 27 Feb 2024
CG NEWS LIVE: दंतेवाड़ा के NMDC प्लांट में धंसी चट्टान, 6 मजदूर दबे, 1 शव बरामद, रेस्क्यू जारी
CG NEWS LIVE: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (Dantewada NMDC Plant) स्थित एनएमडीसी के नए बन रहे एसपी थ्री में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में पोकलेन मशीन और आधा दर्जन मजदूर मलबे के नीचे दब गए हैं. फिलहाल पुलिस, प्रशासन और NMDC के कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT