CG PDS Irregularities: क्या है पीडीएस में गड़बड़ी का मामला जिस पर हुआ बवाल? अब विधानसभा पैनल करेगा जांच?

ChhattisgarhTak

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

CG PDS Irregularities- छत्तीसगढ़ विधानसभा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) से जुड़ी कथित गड़बड़ी का मामला मंगलवार को विधानसभा में छाया रहा. वहीं प्रदेश के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री दयालदास बघेल ने इस पर कहा कि राज्य विधानसभा की एक समिति पीडीएस के तहत उचित मूल्य की दुकानों में पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान उजागर हुई कथित अनियमितताओं की जांच करेगी.

विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि पिछली भूपेश बघेल सरकार (2018-23) के दौरान इन राशन दुकानों के संचालन में अनियमितताएं पाई गई थीं. उन्होंने कहा कि 216 करोड़ रुपये के राशन स्टॉक कम पाए गए और अब विधायकों की एक समिति इस मामले की नए सिरे से जांच करेगी.

CG PDS Irregularities: धरमलाल कौशिक और अजय चंद्राकर ने उठाया मुद्दा

इससे पहले दिन में विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर और राजेश मूणत (सभी भाजपा) ने यह मुद्दा उठाया और इसकी जांच की मांग की.

ADVERTISEMENT

कौशिक ने आरोप लगाया कि राज्य भर में पीडीएस (कांग्रेस शासन के दौरान) में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं की गईं और चावल माफियाओं ने गरीबों के खाद्यान्न को हड़प लिया.

उन्होंने कहा कि तत्कालीन खाद्य मंत्री (पिछली कांग्रेस सरकार में अमरजीत भगत) ने विधानसभा (2023 के बजट सत्र के दौरान) को कथित अनियमितताओं पर जांच के बाद पिछले साल 24 मार्च तक रिपोर्ट सौंपने का आश्वासन दिया था, लेकिन सत्र एक दिन पहले ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था.

ADVERTISEMENT

CG PDS Irregularities: खाद्य मंत्री ने क्या कहा?

कौशिक को जवाब देते हुए मंत्री बघेल ने कहा कि खाद्य निरीक्षकों/सहायक खाद्य अधिकारियों ने 2022 के अंत में 13,392 उचित मूल्य की दुकानों में स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया था और इस संबंध में एक रिपोर्ट दिसंबर 2022 और मई 2023 के बीच खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग को सौंपी गई थी.

ADVERTISEMENT

रिपोर्ट के मुताबिक, 5,882 उचित मूल्य की दुकानों में 216.08 करोड़ रुपये का राशन, जिसमें 192.65 रुपये का 44,240 टन चावल शामिल था, कम पाया गया.

मंत्री ने कहा, 227 उचित मूल्य की दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए, 181 दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया और कथित अनियमितताओं के लिए इन दुकानों के 24 संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

अजय चंद्राकर ने क्या कहा?

बीजेपी विधायक चंद्राकर ने पूछा कि क्या सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई, तो मंत्री ने नहीं में जवाब दिया.इसके बाद चंद्राकर और कौशिक ने इस मामले की सदन की समिति से जांच कराने की मांग की. इस पर मंत्री बघेल ने कहा कि अनियमितता की जांच जरूर कराई जाएगी. वहीं राज्य के संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार इस मामले की विधायकों की एक समिति से जांच कराने पर सहमत हो गई है.

इसे भी पढ़ें- बघेल सरकार में हुआ 5000 करोड़ का चावल और 600 करोड़ का पीडीएस घोटाला: डॉ. रमन सिंह

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT