लाइव
Chhattisgarh Dhan Kharidi LIVE: धान खरीदी में गड़बड़ी का आरोप, कांग्रेस ने सदन से किया वॉकआउट
Chhattisgarh Dhan Kharidi LIVE: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर राजनीति तेज हो गई है. मंगलवार को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान कांग्रेस ने इसे लेकर जहां कई सवाल उठाए, वहीं विपक्षी पार्टी ने आज की कार्यवाही का बहिष्कार किया. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पर धान खरीदी में गड़बड़ी का आरोप का आरोप लगाया. कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने प्रदेश के किसानों से धान खरीदी का मामला उठाया और खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल को घेरा. इसके बाद सदन से कआउट करते हुए कांग्रेस ने विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. पढ़ें छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें LIVE-
ADVERTISEMENT

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 02:29 PM • 06 Feb 2024
Chhattisgarh Dhan Kharidi LIVE- खरीदी का समय बढाया जाए अभी भी किसान बचे हैं, उमेश पटेल की मांग
Chhattisgarh Dhan Kharidi LIVE- पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने धान खरीदी की समय सीमा बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि पिछली बार 29.06 लाख हेक्टेयर में ख़रीदी हुई थी. मंत्री का जवाब आया इस बार 26 लाख कुछ में ख़रीदी हुई है. 3 लाख हेक्टेयर कम हुआ है. अलग अलग कारण है इसके, रायगढ़ में तहसीलदार जबर्दस्ती रकबा समर्पण करने फोर्स किया. जांजगीर में 4 हजार किसान भटक रहे हैं धान बेचने के लिए. सरकार कह रही है कि 145 करोड़ खरीदी कर लिए हैं. धान खरीदी कम किए हैं ,151 करोड़ खरीदना था. खरीदी का समय बढाया जाए, अभी भी किसान बचे हैं, धान बेचने में समर्पण कराने की बात कही जा रही. - 02:25 PM • 06 Feb 2024
Chhattisgarh News LIVE: कथित पीडीएस घोटाले पर क्या बोले धरमलाल कौशिक?
Chhattisgarh News LIVE: बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रश्नकाल में पीडीएस अनियमितता का सवाल उठाया गया था. केंद्र की ओर से दिए पीडीएस पर अनियमितता पाई गई थी. मंत्री ने स्वीकार किया कि अनियमितता पाई और कार्रवाई नही होने की बात कही. हमने सदन की कमेटी से जांच कराने की मांग रखी. इसके बाद मंत्री ने सदन की कमेटी से जांच कराने की घोषणा की. - 02:23 PM • 06 Feb 2024
Chhattisgarh News LIVE: विधानसभा में उठा कथित पीडीएस घोटाले का मुद्दा, क्या बोले राजेश मूणत?
Chhattisgarh News LIVE: बीजेपी विधायक राजेश मूणत ने कहा कि आज विधानसभा के अंदर पीडीएस गरीब कल्याण योजना की चावल गड़बड़ी के संबंध में जो पूर्व सरकार के समय विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष के सामने कमिटमेंट किया था कि 24 तारीख तक संबंधित विभाग अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा, कार्रवाई क्या की इसकी जानकारी देगा. लेकिन पूर्व सरकार ने 23 तारीख को विसर्जन कर दिया. आज धरमलाल कौशिक के उस प्रश्न के उत्तर में यह स्पष्ट हो चुका है की 4 साल में एक बार भी राशन दुकान की ऑडिट नहीं हुई. राशन दुकानों में चावल रखा हुआ, स्टॉक में उसका वेरिफिकेशन अधिकारियों ने नहीं किया. यही नहीं जो गरीब परिवार को जिनके लिए प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत राशन प्राप्त हुआ, उसे अभियुक्त व्यक्ति जिनका राशन 1,2,3 यूनिट था उनका लगभग 49000 तन राशन कहां गया गबन हुआ इसका उत्तर नहीं मिला. मूणत ने कहा कि पूर्व सरकार ने राशन घोटाले की गड़बड़ी की ना तो जांच की. आज मंत्री जी ने घोषणा की इसकी जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. - 02:08 PM • 06 Feb 2024
Chhattisgarh Dhan Kharidi LIVE: धान खरीदी की समय सीमा एक बार और बढ़ेगी? कांग्रेस की मांग पर क्या बोली साय सरकार
Chhattisgarh Dhan Kharidi LIVE: विधानसभा में कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने प्रदेश के किसानों से धान खरीदी का मामला उठाया और खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल को घेरा. उमेश पटेल ने पूछा कि इस बार धान की खरीदी कम क्यों हुई ? इस पर मंत्री दयाल दास बघेल और संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने अब तक एक करोड़ 40 लाख मैट्रिक टन खरीद चुकी है , पिछ्ले साल से अधिक धान की खरीदी हुई है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित विपक्षी सदस्य धान खरीदी की मियाद बढ़ाने की मांग करने पर अड़े रहे. इस पर खाद्य मंत्री ने कहा कि धान खरीदी की तारीख बढ़ाने के लिए कोई शिकायत और मांग नहीं आई है, धान खरीदी की मियाद नहीं बढ़ाई जाएगी. विपक्ष के सदस्य धान खरीदी का समय बढ़ाए जाने की मांग पर अड़े रहे और हंगामा करने लगे. इसके बाद विपक्ष के सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए सदन से बहिर्गमन किया. - 01:47 PM • 06 Feb 2024
Chhattisgarh Dhan Kharidi LIVE: धान खरीदी में गड़बड़ी का आरोप, कांग्रेस ने किया सदन का बहिष्कार
Chhattisgarh Dhan Kharidi LIVE: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज बजट सत्र का दूसरा दिन है. इस दौरान शुरू से ही कांग्रेस के तेवर काफी तल्ख दिखाई दिए. प्रश्नकाल के दौरान भी कांग्रेस ने साय सरकार को जमकर घेरा. सदन में आज धान खरीदी मामला जमकर गूंजा. कांग्रेस ने प्रदेश में हुए धान खरीदी को काफी कम बताया. साथ ही साय सरकार पर किसानों के रकबे में कटौती करने का आरोप लगाया. वहीं जब विभागीय मंत्री ने जवाब दिया तो उससे नाखुश कांग्रेस विधायकों ने आज की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया. इसके बाद कांग्रेस के विधायक नारेबाजी करते और विरोध जताते नजर आए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT