छत्तीसगढ़ को मिल रही राजमार्ग परियोजनाओं की ये खासियत आपका मन मोह लेंगी
Raipur news: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर के छत्तीसगढ़ खंड के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग संबंधी तीन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इनमें 2.8 किलोमीटर लंबी…
ADVERTISEMENT
Raipur news: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर के छत्तीसगढ़ खंड के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग संबंधी तीन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इनमें 2.8 किलोमीटर लंबी 6-लेन की सुरंग, वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में वन्यजीवों के आसान आवागमन के लिए 27 रास्ते और 17 बंदर छतरियों (कैनोपी) का निर्माण शामिल हैं.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान, वन्यजीवों के सुरक्षित आवागमन के लिए इस तरह के समर्पित बुनियादी ढांचे का विकास मोदी सरकार के तहत राजमार्ग विकास की विशेषता रही है.
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी का दृष्टिकोण रहा है कि वन्यजीवों पर राजमार्ग विकास के प्रभाव को कम से कम किया जाए.’’ उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से धमतरी स्थित चावल मिलों और कांकेर के बॉक्साइट समृद्ध क्षेत्रों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी और इससे कोंडागांव के हस्तशिल्प उद्योग को भी लाभ होगा. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर, ये परियोजनाएं क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करेंगी.
सूत्रों ने दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारे का उदाहरण देते हुए कहा कि इसमें एशिया का सबसे बड़ा ‘एलिवेटेड’ वन्यजीव गलियारा (12 किलोमीटर) होगा. इसकी आधारशिला मोदी ने दिसंबर 2021 में रखी थी. उन्होंने 51 ऐसी परियोजनाओं का उल्लेख किया जहां वन्यजीवों के निर्बाध आवागमन के लिए विशेष संरचनाएं बनाई गई हैं.
ADVERTISEMENT