धमतरी में तेंदुए का खौफ, तीन साल के बच्चे को उठाकर ले गया फिर...
धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र में इन दिनों ग्रामीण तेंदुए के आतंक परेशान हैं. ताजा मामला सिहावा थाना क्षेत्र का कोरमूड वन परिक्षेत्र बीरगुड़ी ग्राम का है जहां बीते रविवार को शाम 7 बजे से एक तीन साल के बच्चे को तेंदुआ उठा ले गया.
ADVERTISEMENT

Dhamtari News: बेटा घर से बाहर मत निकलना नहीं तो बाउ आकर ले जाएगा... इस बात का सच से वास्ता नहीं होता था फिर भी यह सुनकर छोटे-छोटे बच्चे सहम जाते थे. लेकिन इन दिनों धमतरी में सचमुच एक खौफ पसरा हुआ है. लोग घरों के भीतर दुबके हुए हैं. दरअसल, धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र में इन दिनों ग्रामीण तेंदुए के आतंक परेशान हैं. ताजा मामला सिहावा थाना क्षेत्र का कोरमूड वन परिक्षेत्र बीरगुड़ी ग्राम का है जहां बीते रविवार को शाम 7 बजे से एक तीन साल के बच्चे को तेंदुआ उठा ले गया.
प्रार्थी ओम्कारेश्वर कमार उस वक्त हैरत में पड़ गए जब उन्होंने देखा कि उनका तीन साल का बच्चा कृष कमार कहीं दिख नही रहा है. फिर उन्हें जानकारी मिली कि उनके मासूम बच्चे को तेंदुआ उठाकर ले गया है.
कहां गया बच्चा?
परेशान पिता अपने बच्चे की तलाश में परेशान रहे. वहीं उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग को भी दी जिसके बाद वन विभाग की टीम बच्चे को ढूंढने में लग गई. वहीं घर से कुछ दूरी पर शरीर के अंग मिले हैं. साथ ही बाड़ी में तेंदुए के फुट प्रिंट भी मिले हैं. ऐसे में परिजन आशंका जता रहे हैं कि तेंदुए ने बच्चे को अपना शिकार बना लिया. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
ADVERTISEMENT
मीडियाकर्मी पर भी तेंदुआ ने किया हमला
धमतरी जिले में तेंदुए के हमले का एक और मामला सामने आया है. सोमवार को एक मीडियाकर्मी को भी एक तेंदुवा ने अटैक कर घायल कर दिया है . लिहाजा क्षेत्र में भय का वातावरण कायम है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT