लाइव

Chhattisgarh News LIVE: नारायणपुर हत्या पर बवाल, पीडिया मुठभेड़ पर सवाल, घिर गई साय सरकार?

ADVERTISEMENT

Kawasi Lakhma, CM Vishnu Deo Sai, Vijay Sharma
Kawasi Lakhma, CM Vishnu Deo Sai, Vijay Sharma
social share
google news

Chhattisgarh News LIVE: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर (Narayanpur Murder Case) में कांग्रेस नेता की हत्या और बीजापुर (Bijapur Naxal Encounter) जिले में हुई मुठभेड़ को लेकर कांग्रेस साय सरकार पर हमलावर है. यहां पढ़ें छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें-

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 05:40 PM • 14 May 2024

    CG Lok Sabha Election LIVE: नारायणपुर में कांग्रेसी नेता की हत्या से बवाल, BJP पर उठे सवाल

    CG Lok Sabha Election LIVE: नारायणपुर-बीजापुर मामले में बीजेपी सरकार के ऊपर कांग्रेस हमलावर है. देखें LIVE-

  • 04:22 PM • 14 May 2024

    Bijapur Encounter: पीडिया मुठभेड़ पर कांग्रेस ने बनाई कमिटी, ये आठ नेता करेंगे जांच

    Bijapur Encounter: पीडिया मुठभेड़ को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 8 सदस्यीय जांच दल का ऐलान किया है. पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम जाँच दल के संयोजक बनाये गये हैं. दल अतिशीघ्र पीडिया गांव का करेगा दौरा. इससे पहले पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने मुठभेड़ को फर्जी करार देते अपना बयान दिया है.

    पीडिया मुठभेड़ पर कांग्रेस ने बनाई कमिटी
  • 04:17 PM • 14 May 2024

    Narayanpur Murder Case: कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, भारी आक्रोश

    Narayanpur Murder Case: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता विक्रम बैस की सोमवार को नारायणपुर (Narayanpur) बखरुपारा में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद कांग्रेस के कई नेता इसे कानून-व्यवस्था से जोड़कर साय सरकार के खिलाफ हमलावर हैं. देखें यह रिपोर्ट

  • 04:09 PM • 14 May 2024

    Bijapur Encounter: फर्जी मुठभेड़ के आरोपों पर बरसे विजय शर्मा

    Bijapur Encounter: डिप्टी सी एम विजय शर्मा (Vijay Sharma) ने कांग्रेस के फर्जी मुठभेड़ के लिए कमिटी बनाने की बात पर कहा कि उनको(कांग्रेस) कमिटी बनाने की आदत है. कमिटी बनाने से क्या होगा झिरम घटना  पर भी तो कमिटी बनाये थे क्या हुआ, पूर्व सीएम भूपेश कहते थे सबूत उनके जेब मे है. जांच यदि करना है तो उचित बिंदुओं पर जांच करें. नक्सलियों ने कितनों को मारा इसकी जांच करें. 76 जवान जब शहीद हुए थे तब कहाँ थे वे जांच कमिटी बना के तब क्यों नही गए. ऐसे मे नहीं चलेगा सबको मिलकर सबकुछ ठीक करना होगा, हमारे सुरक्षा बलों का मनोबल कोई न तोड़े इस पर ध्यान देना चाहिए.

  • ADVERTISEMENT

  • 04:05 PM • 14 May 2024

    Bijapur Encounter: बीजापुर मुठभेड़ पर लखमा ने उठाए सवाल, कहा- आदिवासियों को बताया जा रहा नक्सली

    Bijapur Encounter: बीजापुर के पीडिया जंगलों में हुए मुठभेड़ के बाद अब सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है.अब इस मुठभेड़ को फर्जी बताकर कांग्रेस जांच दल को  घटना स्थल भेजने की तैयारी कर रही है. इस बीच कोंटा विधायक और पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि  खाली पड़े जेलों में जबरन आदिवासियों को नक्सली बताकर जेलों में ठूंसा जा रहा है. इस 5 माह की भाजपा की सरकार से आदिवासी काफी भयभीत है. यह सरकार आदिवासियों को खत्म करने का काम कर रही है. बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ गलत है और इसकी सत्यता सामने लाने के लिए जल्द ही जांच टीम जाने वाली है. मुठभेड़ की सच्चाई को सामने लाएगी विधायक कवासी लखमा ने कहा कि अशान्त बस्तर जल्द ही शांत होना चाहिए. कांग्रेस भी यहां चाहती है कि जल्द ही नक्सलियों का ख़ात्मा होना चाहिए. लेकिन कांग्रेस के 5 साल की सरकार में बस्तर पूरी तरह शांत था अब केन्द्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नक्सल सफाया करने की बात कह रहे हैं तो हम भी उनके साथ हैं लेकिन नक्सल खात्मे के नाम से आदिवासियों को खत्म करना बिल्कुल गलत. ये कैसा विकास करना है. विकास के नाम पर आदिवासियों पर लगातार अत्याचार किया जा रहा है. इस पर रोक लगाना बेहद ही जरूरी है. वरना आदिवासी पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT