छत्तीसगढ़: सीएम बघेल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, प्रधानमंत्री आवास को लेकर कहीं ये बातें

ChhattisgarhTak

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

Chhattisgarh PM Awas Yojana- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत प्रतीक्षा सूची के शेष आवासों के लिए लक्ष्य आबंटित करने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री बघेल ने इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी से प्रदेश में आवास प्लस के 8 लाख 19 हजार 999 हितग्राही परिवारो के लिए भी लक्ष्य आबंटित करने की भी अपील की है.

मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट कर बताया, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखकर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रतीक्षा सूची के शेष आवासों के लिए लक्ष्य आबंटित करने का अनुरोध किया है. साथ ही प्रधानमंत्री जी से प्रदेश में आवास प्लस के 8 लाख 19 हजार 999 हितग्राही परिवारों के लिए भी लक्ष्य आबंटित करने का अनुरोध किया है. आग्रह है कि विद्यमान प्रतीक्षा सूची में शामिल 6,99,439 परिवारों के साथ-साथ, आवास प्लस के 8,19,999 परिवार के लिये भी राज्य सरकार को लक्ष्य प्रदान किये जायें, ताकि योजना के उद्देश्य की पूर्ति हो सके.”

मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा, “कृपया अवगत होना चाहेंगे कि, प्रदेश में वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत कुल 18,75,585 हितग्राही भारत सरकार की सामाजिक- आर्थिक–जाति जनगणना-2011 (SECC-2011 ) की स्थायी प्रतीक्षा सूची ग्रामीण में दर्ज हैं. उपरोक्त सूची से वर्ष 2016-2023 तक कुल 11,76, 146 हितग्राहियों को आवास की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. स्वीकृति पश्चात् योजना में लगभग 73.5 प्रतिशत (8,63,567 ) आवास निर्माण सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा चुका है. इस प्रकार स्थायी प्रतीक्षा सूची 6,99,439 लक्ष्य प्राप्ति हेतु शेष है.”

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे लिखा कि वर्ष 2021-22 हेतु आवंटित 7,81,999 आवास के लक्ष्य को भारत सरकार द्वारा वापस ले लिया गया। इस लक्ष्य को राज्य को पुनः आवंटित करने हेतु राज्य शासन के पत्र क्रमांक 5026, दिनांक 18.08.2022 के माध्यम से भारत सरकार को इन आवास को किश्तों में देने का अनुरोध किया गया है, किन्तु भारत सरकार की ओर से कृत कार्यवाही की जानकारी आज दिनांक तक अपेक्षित है. मात्र वर्ष 2022-23 में 79,000 आवास का ही लक्ष्य दिया गया है.

पत्र में सीएम बघेल ने कहा,  “मैं आपका ध्यान इस ओर आकृष्ट करना चाहूंगा कि, कोविड-19 की विषम परिस्थितियों के बावजूद भी छत्तीसगढ़ राज्य आवास पूर्णता की दिशा में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी रहा है. प्रारंभ से अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु औसत वार्षिक व्यय अपने अनुमानित वार्षिक बजट की तुलना में राज्य का प्रदर्शन बेहतर परिलक्षित हुआ है.”

ADVERTISEMENT

674.75 करोड़ का हुआ आवंटन

कृपया इस तथ्य से भी अवगत होवें कि, राज्य सरकार के द्वारा वर्ष 2020-21 एवं 2022-23 में स्वीकृत 2,36,813 आवासों को पूर्ण करने के लिये वर्ष 2023-24 के बजट में राशि रूपये 3,238.00 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जिसमें राशि रूपये 674.75 करोड़ का आवंटन जारी किया जा चुका है. हितग्राहियों को प्रथम किश्त राशि रूपये 285.33 करोड़, द्वितीय किश्त राशि रूपये 270.66 करोड़, तृतीय किश्त राशि रूपये 78.77 करोड़ एवं चतुर्थ किश्त राशि रूपये 19.20 करोड़ भी उनके खाते में हस्तांतरित किया जा चुका है.

ADVERTISEMENT

‘सीमित संसाधन में किया शराहनीय प्रदर्शन’

सीएम ने लिखा कि भारत सरकार से स्थायी प्रतीक्षा सूची के 6,99,439 आवास लक्ष्य प्राप्त न होने के कारण प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृति जारी नहीं की जा सकी, फलस्वरूप आवास प्लस के 8,19,999 हितग्राहियों को भी स्वीकृति प्रदान नहीं किया जा सका. अतः मेरा अनुरोध है कि, उपरोक्त शेष आवासों के अतिरिक्त राज्य को आवास प्लस का भी लक्ष्य प्रदाय किये जायें.

उन्होंने लिखा,  “साथ में अवगत कराना चाहता हूं कि, छत्तीसगढ़ अपने सीमित संसाधनों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी में सराहनीय प्रदर्शन किया है. 2,62,677 स्वीकृत आवास के विरूद्ध 51% आवास पूर्ण है एवं शेष प्रगतिरत् है. राज्य सरकार ने इन आवास में लगने वाले राज्यांश राशि रूपये 2,706.69 करोड़ के विरूद्ध 2,389.07 करोड़ अर्थात 88% राशि उपलब्ध करा दी है. इस प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी में भी राज्य का प्रदर्शन सराहनीय है, इस संबंध में तुलनात्मक विवरण संलग्न है.” उन्होंने लिखा कि उपरोक्त तथ्यों के दृष्टिगत आपसे मेरा पुनः आग्रह है कि, विद्यमान स्थायी प्रतीक्षा सूची (Existing PWL) में शामिल 6,99,439 परिवारों के साथ-साथ, आवास प्लस के 8, 19,999 परिवार के लिये भी राज्य सरकार को लक्ष्य प्रदान किये जायें, ताकि योजना के उद्देश्य की पूर्ति हो सके.”

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT