छत्तीसगढ़ के कोरबा में दंतैल हाथी का कहर: तीन महिलाओं की मौत, वन विभाग और पुलिस अलर्ट

ADVERTISEMENT

प्रतीकात्मक: हाथी का आतंक
Chhattisgarh Tusker elephant wreaks havoc in Korba
social share
google news

छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक दंतैल हाथी ने तीन महिलाओं को कुचलकर मार डाला. गुरुवार सुबह हाथी कुसमुंडा खदान के आमगांव में घुसा और एक महिला को सूंड से उठाकर पटक दिया. रात में खैरभावना गांव में हाथी ने दो और महिलाओं को कुचल दिया.

 वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, हाथी जांजगीर-चांपा जिले के पंतोरा जंगल से कोरबा के नराईबोध इलाके में पहुंचा है. दिन में यह जंगल में छिप जाता है और रात में रिहाइशी इलाकों की ओर जाता है. हाथी के हमले से इलाके में दहशत का माहौल है.

इन महिलाओं की हुई मौत

 नराईबोध निवासी गायत्री बाई (40 वर्ष) मॉर्निंग वॉक पर निकली थी जब हाथी ने उसे सूंड से उठाकर पटक दिया. खैरभावना गांव निवासी तीज कुंवर (50 वर्ष) और सुरजा बाई (40 वर्ष) घर लौटते समय हाथी के हमले का शिकार हो गईं.

ADVERTISEMENT

काफी आक्रामक है हाथी

कटघोरा वन मंडल के SDO चंद्रकांत टिकरिहा ने बताया कि हाथी काफी आक्रामक है और अब तक तीन लोगों की जान ले चुका है. हमारी टीम ड्रोन कैमरे की मदद से हाथी पर नजर रख रही है और मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि दी जा रही है. उरगा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि हाथी आने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से रोका जा रहा है। हाथी प्रभावित क्षेत्रों में मुनादी कराई जा रही है ताकि किसी को नुकसान न हो.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT