छत्तीसगढ़: महज 2000 रुपए के खर्चे में हो गई IPS और IAS की शादी, जमकर हो रही तारीफ

नरेश शर्मा

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

IAS Yuvraj Marmat and IPS P Monika’s Wedding- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सहायक कलेक्टर के पद पर पदस्थ 2022 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी युवराज मरमट 2022 बैच की तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी पी.मोनिका के साथ सादगी पूर्ण तरीके से परिणय सूत्र में बंध गए हैं. दोनों अधिकारियों ने कोर्ट मैरिज की है. इस दौरान जिले के कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने  नव-विवाहित अधिकारी युगल को शुभकामनाएं दी. अपर कलेक्टर संतन देवी जांगड़े ने उन्हें विवाह प्रमाण पत्र सौंपा. बता दें कि रायगढ़ जिले के इस अपर कलेक्टर कार्यालय में यह दूसरा बडा प्रेम विवाह संपन्न हुआ है, इससे पहले जिले की पूर्व कलेक्टर रानू साहू ने भी कोर्ट मैरिज की थी.

मात्र दो हजार रूपये में संपन्न हो गया विवाह

रायगढ़ जिले में पदस्थ ट्रेनी आईएएस अधिकारी युवराज मरमट और आईपीएएस अधिकारी पी.मोनिका की कोर्ट मैरिज में मात्र 2 हजार रूपये का खर्च आया, जिसमें वरमाला के अलावा मिठाई और कोर्ट फीस शामिल है. दोनों ने सादगी के साथ प्रेम विवाह किया और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस अवसर पर दोनों को बधाई देते हुए आशीर्वाद भी दिया.

रानू साहू ने भी किया था प्रेम विवाह

रायगढ़ जिले के अपर कलेक्टर कार्यालय में आईएएस अधिकारी युवराज मरमट और आईपीएएस अधिकारी पी मोनिका के कोर्ट मैरिज से पहले 2012 में आईएएस अधिकारी रानू साहू ने आईएएस अधिकारी जेपी मौर्य से कोर्ट मैरिज की थी. दोनों 2010 बैच के आईपीएएस अधिकारी थे. उस वक्त रानू साहू रायगढ़ जिले की सारंगढ़ तहसील में बतौर एसडीएम पदस्थ थी और जेपी मौर्य रायपुर में मंत्रालय में कार्यरत थे. इतना ही नही रानू साहू रायगढ़ कलेक्टर भी रह चुकी है और अब वह ईडी की गिरफ्त में आने के बाद रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद है.

ADVERTISEMENT

आईएएस और आईपीएस की जोड़ी है टैलेंटेड

2021 में यूपीएससी में चयन होनें से पहले युवराज मरकट आईआईअी बीएचयू में भी सलेक्ट हो चुके थे, वहीं आईपीएएस अधिकारी पी मोनिका सीएसएफ 2021 में चयन से पहले  पौथोलॉजी कोर्स कर चुकी है. उनकी रूचि फिटनेस स्पोर्ट के अलावा ब्यूटी फैशन में रही है.

पहली पोस्टिंग है रायगढ़

ट्रेनी आईएएस अधिकारी युवराज मरकट की पहली पोस्टिंग रायगढ़ में हुई है. बतौर सहायक कलेक्टर के पद पर कार्य कर रहे मरकट हाल ही में जिला मुख्यालय में ट्रेनिंग के बाद आए हैं. इस कोर्ट मैरिज के बाद दोनों पति-पत्नी न तो कैमरे के सामने आ रहे हैं और न ही अचानक की गई शादी के बारे में कुछ कह रहे हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT