भाजपा नेता प्रीतपाल बेलचंदन गिरफ्तार, सहकारी बैंक में करोड़ों के घोटाले का आरोप
छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता और जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिला कोर्ट से…
ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता और जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिला कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की है। भाजपा नेता पर साल 2014 से साल 2020 के बीच जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष रहते हुए 14.89 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है.
अप्रैल 2014 से मई 2020 के बीच पंजीयक सहकारी संस्थाएं से बिना इजाजत लिए बिना 234 मामलों में करीब 15 करोड़ से अधिक की अनुदान राशि गोदाम निर्माण में दी गई थी. इस मामले पर दुर्ग जिला सहकारी बैंक तत्कालीन अध्यक्ष पंकज सोढ़ी ने दुर्ग कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी. दुर्ग पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी की धारा 420 सहित धारा 409, 467, 468, 471 और 34 के तहत मामला दर्ज किया था. बता दें कि प्रीतपाल बेलचंदन भाजपा के दिग्गज नेता हैं. वो 2008 में विधानसभा चुनाव में भी किस्मत आजमा चुके हैं. भाजपा शासन काल में साल 2014 में उन्हें जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का अध्यक्ष बनाया गया था.
जानकारी के अनुसार, अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिएभाजपा नेता बेलचंदन ने जिला अपर सत्र न्यायाधीश शैलेष कुमार तिवारी की अदालत में जमानत की अर्जी लगाई थी. याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने इसको खारिज कर दिया. इसके बाद दुर्ग पुलिस ने सोमवार तड़के बेलचंदन को गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT