सीएम भूपेश बघेल ने राज्य के छठे मेडिकल कॉलेज का किया लोकार्पण, जानिए इसमें क्या है खास
सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के छठे मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया. सीएम सरगुजा जिले में आयोजित ‘राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा…
ADVERTISEMENT

सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के छठे मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया. सीएम सरगुजा जिले में आयोजित ‘राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय’के लोकार्पण कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. बाद में सीएम के ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी भी विस्तार से ट्वीट की गई.
सीएम के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा गया, ‘आज निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सरगुजा जिले में आयोजित ‘राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय’ के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुआ.’
374 करोड़ की लागत से तैयार हुआ मेडिकल कॉलेज
भूपेश बघेल के ट्वीट के मुताबिक राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का पूरा परिसर 374.08 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. इसमें 54.26 करोड़ रुपये से महाविद्यालय का भवन बना है. इसके अलावा 120.73 करोड़ रुपये की लागत से अस्पताल के भवन के साथ ऑडिटोरियम, हॉस्टल, स्टाफ क्वॉर्टर, डीन आवास समेत दूसरे काम किए गए हैं.
ADVERTISEMENT
सीएम ने इसके अलावा विभिन्न प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसमें महात्मा गांधी स्टेडियम में 4 करोड़ 37 लाख 64 हजार रुपये की लागत से बन रहे खेलो इंडिया मल्टीपरपज इनडोर स्टेडियम हॉल समेत अन्य निर्माण कार्यों का शिलान्यास, भूमि पूजन और लोकार्पण शामिल है.
इसके अलावा केशवपुर, सोहगा, राजापुर, बिलासपुर और निम्हा में 6 करोड़ 86 लाख 11 हजार की लागत से बने स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालयों का लोकार्पण किया गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT