कांग्रेसियों ने एसडीएम कार्यालय में छिड़का गंगाजल, अधिकारी के तबादले पर मनाया जश्न, जानें क्या है वजह

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में संयुक्त कलेक्टर और खंड़गंवा की एसडीएम नयन तारा सिंह तोमर का तबादला हो गया है. उनके ट्रांसफर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अधिकारी के स्थानांतर के बाद कांग्रेसियों ने जमकर जश्न मनाया. उन्होंने खूब आतिशबाजी भी की.

दरअसल, अपनी ही सरकार के अधिकारी पर कांग्रेसियों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. भ्रष्टाचार समेत कई तरह के मुद्दों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिकायतें भी की थी. लिहाजा जैसे ही अधिकारी का तबादला हुआ फिर एसडीएम कार्यालय के बाहर खुशियां मनाई जाने लगी.

हद तो तब हो गई जब बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एसडीएम ऑफिस की शुद्धीकरण के लिए गंगाजल लेकर वहां पहुंचे. गंगाजल छिड़काव को लेकर पुलिस और कांग्रेसियों में जमकर बहसबाजी भी हुई.

ADVERTISEMENT

सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ता एसडीएम दफ्तर में बैठकर भजन कीर्तन भी करने लगे. वहीं प्रदर्शन के दौरान नव नियुक्त एसडीएम विजेंद्र सारथी एसडीएम कार्यालय पहुंचे. मामले को लेकर कांग्रेसियों से बातचीत की. मामला शांत होने के बाद कांग्रेसियों ने एसडीएम कार्यालय के मुख्यद्वार पर गंगाजल छिड़कर नए एसडीएम को छत्तीसगढ़ महतारी की छाया प्रति भेंट की. हालांकि एसडीएम विजेंद्र सारथी ने बताया कि उनके सामने गंगाजल का छिड़काव नहीं हुआ है. उन्होंने जश्न मनाने की जानकारी से भी इनकार किया.

बता दें कि एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सीएम कलेक्टर और मुख्य सचिव से शिकायत की गई थी. शिकायत के बाद नयनतारा सिंह तोमर को ब्लॉक खंड़गंवा ब्लॉक से हटा दिया गया.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT