इंडिया टुडे के Tak क्लस्टर ने पाया एक और मुकाम, छत्तीसगढ़ Tak के रूप में हासिल की नई उपलब्धि
इंडिया टुडे ग्रुप के डिजिटल फर्स्ट चैनलों का दायरा देश में लगातार बढ़ रहा है. इसी उपलब्धि का नया एक्सटेंशन है छत्तीसगढ़ Tak. इंडिया टुडे…
ADVERTISEMENT
इंडिया टुडे ग्रुप के डिजिटल फर्स्ट चैनलों का दायरा देश में लगातार बढ़ रहा है. इसी उपलब्धि का नया एक्सटेंशन है छत्तीसगढ़ Tak. इंडिया टुडे ग्रुप के Tak क्लस्टर की यह नई पेशकश एक नए यूट्यूब चैनल (Youtube/ChhattisgarhTakOfficial) और वेबसाइट www.chhattisgarhtak.in की मदद से समूह की ऑनलाइन मौजूदगी को और मजबूत करेगी. Tak क्लस्टर के इन न्यूज प्लेटफॉर्म का उद्घाटन शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे हैं.
Tak क्लस्टर डिजिटल न्यूज के स्पेस में अपनी मौजूदगी को लगातार मजबूत करने की दिशा में बढ़ रहा है. Tak के यूट्यूब चैनलों और रिजनल वेबसाइट्स की मदद से दर्शकों-पाठकों को डिजिटल स्पेस में न्यूज इंफॉर्मेशन हासिल करने का एक शानदार अनुभव मिल रहा है.
छत्तीसगढ़ Tak की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल राज्य की स्थानीय खबरों पर केंद्रित होंगे. यूट्यूब चैनल पर जहां आपको वीडियो और शॉर्ट्स के फॉर्मेट में खबरें मिलेंग, वहीं वेबसाइट पर आपको न्यूज आर्टिकल, वेब स्टोरीज और वीडियो देखने को मिलेंगे.
ADVERTISEMENT
इन दोनों प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग के बारे में बताते हुए Tak चैनल्स के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर ने कहा, ‘यूट्यूब चैनल और वेबसाइट लाने के पीछे का हमारा उद्देश्य यह है कि छत्तीसगढ़ की खबरों को निष्पक्ष तरीके से कवर किया जाए. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ Tak की वेबसाइट पर आपको सिर्फ लोकल नहीं बल्कि हाइपर-लोकल खबरें भी मिलेंगी.’ वह आगे बताते हैं, ‘छत्तीसगढ़ Tak का लक्ष्य डिजिटल क्षेत्र में विश्वसनीय और अप-टू-डेट न्यूज कंटेंट के लिए लोगों की बढ़ती मांग को पूरा करना है.’
वहीं, Tak चैनल्स और द लल्लनटॉप के सीईओ विवेक गौड़ ने कहा, ‘सिर्फ पिछले क्वॉर्टर में ही हमने अपनी अलग-अलग वेबसाइट्स पर 347 मिलियन से अधिक पेज व्यूज और अलग-अलग यूट्यूब चैनलो पर 1.7 बिलियन से अधिक वीडियो व्यूज हासिल किए. छत्तीसगढ़ Tak यूट्यूब चैनल के साथ हमारे खुद के प्लेटफॉर्म www.chhattisgarhtak.in की लॉन्चिंग की मदद से हम अपने इस पोर्टफोलियो को और आगे लेकर जाने वाले हैं.’वह आगे कहते हैं, ‘हमारा उद्देश्य अपने दर्शकों और पाठकों को उनके आसपास की ताजातरीन घटनाओं के बारे में सूचित रखने का है. छत्तीसगढ़ Tak की लॉन्चिंग ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ने की हमारी कवायद का ही एक हिस्सा है. साथ ही, यह इस यात्रा में हमारा साथ देने वाले दर्शकों के विश्वास को और मजबूत करने लिए हमारा एक प्रयास भी है.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT