Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन भरने का आखिरी दिन, जानें कब से मिलेगा पैसा?
Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी स्कीम महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana Last Date) के फॉर्म भरने की तिथि एक दिन के लिए बढ़ाई गई. मंत्री विजय शर्मा ने सदन में इसकी घोषणा की. यानी अब बुधवार तक आवेदन किया जा सकेगा. कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा समेत अन्य विधायकों ने तारीख बढ़ाने की मांग की थी. जानें इस योजना से जुड़ी बड़ी बातें-
बता दें कि महतारी वंदन योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से महिलाओं को हर साल 12 हजार रुपए की मदद राशि दी जाएगी. राज्य में महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए बड़ी तादाद में महिलाओं की ओर से आवेदन डाले जाने का सिलसिला बीते 5 फरवरी से जारी है.
Mahtari Vandan Yojana Last Date- महिलाएं ध्यान दें…
योजना के तहत 21 फरवरी को शाम 6 बजे तक ही ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. ऐसे में शाम 6 बजे के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. तो जल्दी करें क्योंकि ऑनलाइन आवेदन के लिए निर्धारित पब्लिक पोर्टल भी शाम 6 बजे के बाद बंद हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें- CG Mahtari Vandana Yojana: महतारी वंदन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन, कर लें ये काम
ADVERTISEMENT

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 01:56 PM • 21 Feb 2024
Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन, क्या करें
Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना के लिए फॉर्म भरने का आज आखिरी दिन है. अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें और जानें पूरी बात. /यहां क्लिक करें - 01:52 PM • 21 Feb 2024
Mahtari Vandan Yojana: महिलाओं को कब मिलेगा पैसा?
Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 मार्च को दौरा कर सकते हैं. इस दिन दुनिया भर में महिला दिवस भी मनाया जाता है. लिहाजा छत्तीसगढ़ की सरकार इस दिन महिलाओं को महतारी वंदन योजना की पहली किस्त देने के काम में जुटी है. पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों महतारी वंदन योजना का आगाज हो सकता है. - 01:49 PM • 21 Feb 2024
Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना को लेकर हुआ बड़ा फैसला, जानें इसके बारे में
Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. पूरी खबर जानने के लिए देखें यह खास वीडियो- - 01:49 PM • 21 Feb 2024
Mahtari Vandan Yojana- किन महिलाओं को मिलेगा योजना का फायदा?
Mahtari Vandan Yojana- महतारी वंदन योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी और विवाहित महिला पात्र होंगी. आवेदन के कैलेण्डर वर्ष यानी जिस साल आवेदन किया जा रहा है, उस वर्ष की 1 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. वहीं विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र होंगी. योजना के अंतर्गत पात्र महिला को हर महीने 1000 रूपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा. सामाजिक सहायता कार्यक्रम, विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को 1000 रूपए से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा. - 01:49 PM • 21 Feb 2024
Mahtari Vandan Yojana: पीएम मोदी दे सकते हैं महिलाओं को सौगात
Mahtari Vandan Yojana: जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महतारी वंदन योजना की पहली किस्त पात्र हितग्राहियों को दे सकते हैं. पीएम मोदी इस योजना का लाभ बैंक खाते में डीबीटी के जरिए दे सकते हैं. महतारी वंदन योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से महिलाओं को हर साल 12 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT