नारायणपुर: चूहे की वजह से अस्पताल में लगी आग, आठ नवजात बच्चों समेत 22 महिलाओं की फंसी थी जान
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिला मुख्यालय में स्थित अस्पताल के लेबर वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का मामला सामने आया है. बीती रात करीब…
ADVERTISEMENT
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिला मुख्यालय में स्थित अस्पताल के लेबर वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का मामला सामने आया है. बीती रात करीब सवा तीन बजे आग की लपटों को मरीजों ने देखा तो चीख पुकार मच गई थी. आठ नवजात बच्चों के साथ वार्ड में मौजूद 22 महिलाएं की जान खतरे में पड़ गई थी. अब पता चला है कि यह पूरा हादसा एक चूहे की वजह से हुआ है.
हालांकि गनीमत ये रही कि आग की लपटें मरीजों के बिस्तर तक पहुंचने से पहले मरीजों के साथ अस्पताल में सो रहे परिजनों ने ड्यूटी में मौजूद नर्स को जाकर घटना की जानकरी दी गई. जिसके बाद नर्स वनिता जेकब ने बहादुरी का परिचय देते हुए अस्पताल से अग्निश्मन यंत्र को निकाला और आग को बुझाने के लिए लेबर वार्ड के अंदर जानलेवा काले धुआं के बीच जाकर अग्निशमन यंत्र का उपयोग कर आग पर काबू किया. इस बीच करीब आधे घंटे तक अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. लेबर वार्ड में मौजूद बच्चों और महिलाओं को सुरक्षित निकालने के बाद दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
मंगलवार की सुबह घटना की तस्दीक की गई तो आगजनी की वजह चूहे की वजह से होना पाया गया है. दरअसल, कट आउट में चूहा घुस गया था जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही सिविल सर्जन डॉक्टर विनोद भोयर मौके पर पहुंचे थे.
ADVERTISEMENT
नर्स वनिता जेकब ने बताया, “तीन बजकर 10 मिनट को शॉर्ट सर्किट हो गया. आग को कुछ कर पाते उससे पहले वह बहुत तेजी से बढ़ गया. आग चारों तरफ फैलने लगी, जिसकी वजह से धुआँ भी उठने लगा, जिसे देखकर मरीज काफी डर गए थे. 8 बच्चे और 22 महिलाएं मौके पर मौजूद रही. आग की खतरे को जानकर इन्हें निकालने की कोशिश शुरू की गई. जिसके बाद फायर सेफ्टी किट लेकर अंदर घूस गई. आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था. शार्ट सर्किट की जगह पर फायर किट का उपयोग कर आग को बुझाई और बाकी स्टाफ के साथ रेस्क्यू कर पूरे मरीजों को बाहर सुरक्षित निकाला गया।”
वहीं चश्मदीद रमेश दुबे ने बताया, ” मैं अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रात में अस्पताल में था रात में आग चारों तरफ फैल रही थी. मैंने जोर-जोर से चिल्लाया और कहा सब लोग बच्चों को लेकर बाहर निकलो. आग लग गई है आग लग गई है. सिस्टर को हमने जानकारी दी. जिसके बाद सिस्टर ने गैस सिलेंडर का उपयोग कर आग को बुझा दिया. मैं बच्चों को बाहर निकाल कर छोड़ कर आया और रेस्क्यू कर सभी लोगों को सुरक्षित निकालने में हम कामयाब हो गए.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT