Narayanpur Naxal activities: नारायणपुर में नक्सलियों का तांडव, पद्मश्री को दी जान से मारने की धमकी

ADVERTISEMENT

Chhattishgarh naxal
Chhattishgarh naxal
social share
google news

Narayanpur Naxal activities- छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सल गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है. अब नक्सलियो ने नारायणपुर जिले में एक बार फिर उत्पात मचाया है. रविवार देर रात छोटेडोंगर पुलिस थाने से 4 किमी दूर चमेली गांव और गौरदण्ड में दस्तक देकर दो बीएसएनएल टावर को आग के हवाले कर दिया है. वहीं नक्सलियो ने मौके पर कई बैनर पोस्टर भी लगाए, जिसमें छोटेडोंगर के पद्मश्री से सम्मानित वैद्यराज हेमचंद्र मांझी को आमदई खदान का दलाल बताते हुए देश से मार भगाने की बात कही गई है.

नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि जिला नारायणपुर थाना छोटेडोंगर  के ग्राम गौरदण्ड और ग्राम चमेली में रात  करीब 12:00 बजे नक्सलियों की ओर से 2 निर्माणाधीन मोबाइल टावर में आगजनी की गई है.

घटना के बाद आसपास क्षेत्र में  जिला पुलिस बल और ITBP द्वारा सर्च की कार्रवाई जारी है. उन्होंने बताया कि टॉवर जल्द ही शुरू होने वाला था. आम जनता की सुविधा और विकास से संबंधित कार्यों को फिर से नक्सलियों ने रोकने का प्रयास किया है.

ADVERTISEMENT

वैद्यराज के भतीजे की नक्सलियों ने की थी हत्या

नक्सलियों ने पद्मश्री हेमचंद्र मांझी के भतीजे कोमल मांझी की निर्मम हत्या कर दी थी. वहीं नक्सलियों की ओर से आमदई माइंस में दलाली करने का आरोप लगाकर वैद्यराज हेमचंद्र मांझी को लगातार धमकी दी जा रही है. इसके चलते पुलिस प्रशासन ने मांझी को जिला मुख्यालय में सेफ हाऊस में सुरक्षा प्रदान कर रखा है.

तीन बीजेपी नेताओं की कर चुके हैं हत्या

नक्सलियों ने इसी इलाके में भाजपा के तीन बड़े नेताओं की हत्या की है. जिसमें सागर साहू,रतन दुबे और पंचम दास शमिल हैं. भाजपा नेता की हत्या के बाद अंदरूनी इलाक़े में रहने वाले सभी बड़े नेताओं को जिला जिला मुख्यालय में शिफ्ट कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जा रही है. इसी प्रकार नक्सलियों के हिट लिस्ट में आने वाले नेताओं और ग्रामीणों को सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराया गया है. इसमें कांग्रेस के नेता भी शामिल हैं.

ADVERTISEMENT

(नारायणपुर से इमरान खान की रिपोर्ट)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT