‘छत्तीसगढ़ सड़क हादसे में मारे गए लोगों को प्रधानमंत्री मोदी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यहां एक सड़क हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों के प्रति संवेदानाएं प्रकट कीं. पीएम मोदी अपने एक दिवसीय दौरे में शुक्रवार को सुबह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे. यहां उन्होंने लगभग 7,600 करोड़ रुपये की लागत वाली 10 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

 

इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आज सुबह यहां रैली में आ रहे छत्तीसगढ़ की तीन संतानों की एक बस हादसे में दुखद मृत्यु हो गई. इस हादसे में कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं. जिनका निधन हुआ है मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं.’’ उन्होंने कहा कि हादसे में घायल लोगों के इलाज में हरसंभव मदद की जा रही है.

ADVERTISEMENT

 

मालूम हो कि बिलासपुर जिले में एक तेज रफ्तार यात्री बस सड़क किनारे खड़े हाइवा (खनिज पदार्थ ले जाने वाले ट्रक) से टकरा गई. इस घटना में बस सवार तीन लोगों की मौत हो गई और छह यात्री घायल हो गए. मृतक और घायल यात्री राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में शामिल होने के लिए अंबिकापुर क्षेत्र से निकले थे.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT