स्टूडेंट्स ने सीएम भूपेश बघेल के आवास के सामने किया प्रोटेस्ट, BJP ने ये कह साधा निशाना
रायपुर में स्टूडेंट्स का एक अजब विरोध प्रदर्शन सामने आया है. स्टूडेंट्स अपने अभिभावकों के साथ सीएम आवास पर पहुंचे और अपनी पुस्तकें, कॉपियां वहां…
ADVERTISEMENT
रायपुर में स्टूडेंट्स का एक अजब विरोध प्रदर्शन सामने आया है. स्टूडेंट्स अपने अभिभावकों के साथ सीएम आवास पर पहुंचे और अपनी पुस्तकें, कॉपियां वहां रख प्रदर्शन किया. असल में ये बच्चे महासमुंद में अपने स्कूल में टीचर रखने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. बताया जा रहा है कि यहां सत्र 2018 से पढ़ाई चालू है, लेकिन पर्याप्त शिक्षक नहीं हैं.
प्रोटेस्ट साइट पर मौजूद शख्स ने बताया कि स्कूल में अकेले टीचर हैं, वह भी प्रभारी प्राचार्य हैं. शिक्षक की मांग के लिए अधिकारियों से लेकर मंत्री तक से मुलाकात की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अब बीजेपी ने इस प्रोटेस्ट के बहाने भूपेश बघेल सरकार पहर निशाना साधा है.
ADVERTISEMENT
बीजेपी नेता सुनील सोनी ने कहा, ‘जब आत्मानंद स्कूल खुल रहे थे उस समय मैंने कहा था कि मैं इसका विरोधी नहीं, लेकिन न आपके शिक्षक हैं, न कमरे हैं, न स्कूल ठीक है. शिक्षक का जो विज्ञापन जारी किया है, उसमें लिखा है कि अंग्रेजी को जानने वाले हैं, पीएचडी किए हों. जबतक पढ़ाई का 2-3 साल का अनुभव नहीं होगा, कोई शिक्षक नहीं पढ़ा पाएगा.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बीजेपी नेता ने सीएम भूपेश बघेल पर आरोप लगाया कि सिर्फ राजनीतिक श्रेय लेने के लिए ऐसे स्कूल खोले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को शर्म आनी चाहिए कि आज मासूम बच्चे प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं.
ADVERTISEMENT