रायसेन: भैंस को बचाने के चक्कर में पलट गई स्कॉर्पियो, 6 बच्चों समेत 8 लोग हुए घायल

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

रायसेन जिले के देवरी थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 45 भोपाल जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुड़पार मोड पर भैंस को बचाने के चक्कर में एक स्कॉर्पियो दुर्घटना का शिकार हो गई. गाड़ी में 10 लोग सवार थे, जिसमें से 6 मासूम बच्चों सहित 8 लोग घायल हुए हैं. दो मासूम बच्चों में एक की उम्र डेढ़ से दो साल है, वहीं दो मासूम बच्ची जिनकी उम्र तीन से चार वर्ष है. एक 13 – 14 वर्ष की लड़की सहित दो महिला और पुरुषों को गंभीर चोटें हैं.

सभी को उदयपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. सभी घायल रायपुर के रहने वाले हैं, जो पचमढ़ी से पिकनिक मना कर रायपुर जा रहे थे.

नेशनल हाईवे 45 भोपाल जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. देवरी पुलिस ने उदयपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर सभी घायलों को देखा. गंभीर स्थिति देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरा से जबलपुर के लिए रेफर किया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT