कोरबा में दुखद घटना, हाथी के नवजात बच्चे की मौत, वन विभाग लेकर गया बॉडी

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दुखद मामला सामने आया है. कोरबा जिले के कुदमुरा फॉरेस्ट रेंज में शुक्रवार की सुबह हाथी के एक नवजात बच्चे की मौत हो गई. वन विभाग ने पोस्टमॉर्टम के बाद हाथी के नवजात बच्चे को दफना दियाय.

उप वन मण्डलाधिकारी (एसडीओ फॉरेस्ट) आशीष खेलवार ने यह जानकारी दी है. मिली जानकारी के मुताबिक 11 जंगली हाथियों का एक दल 4 जुलाई से कुदमुरा वन परिक्षेत्र के चचिया परिसर के पी. 1133 में घूम रहा था.

जानिए पूरा मामला

चचिया के ग्रामीणों शुक्रवार की सुबह मोबाइल के माध्यम से वन विभाग को सूचना दी कि हाथी का एक नवजात बच्चा गांव के निकट मरा देखा गया है. सूचना मिलने के बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और हाथी के मृत नवजात की बॉडी बरामद की गई.

ADVERTISEMENT

वन विभाग की टीम ने आसपास की जगह का मुआयना किया. हाथी के बच्चे की मौत के लिए कोई बाहरी वजह नहीं दिखाई पड़ी. एसडीओ फॉरेस्ट आशीष खेलवार ने बताया कि मौके में नवजात शिशु का प्लेसेंटा पाया गया है. इससे पता चलता है कि नवजात का जन्म पिछली रात में ही हुआ है. विभाग ने पशु चिकित्सक से शव परीक्षण कराने के बाद दफनाने की कार्रवाई पूरी की.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT