मोस्ट वांटेड नक्सलियों ने किया आत्म समर्पण, 54 जवानों की हत्या में थे शामिल
छत्तीसगढ़ में 54 जवानों की हत्या में शामिल बीजापुर जिले के दो मोस्ट वांटेड नक्सलियों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया…
ADVERTISEMENT
छत्तीसगढ़ में 54 जवानों की हत्या में शामिल बीजापुर जिले के दो मोस्ट वांटेड नक्सलियों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के ‘शहीद सप्ताह’ से ठीक पहले बीजापुर के रहने वाले अदामा जोगा मडावी (26) और तुगे कारू वड्डे (35) ने पुलिस अधीक्षक के सामने सोमवार को आत्मसमर्पण किया.
दोनों नक्सली बुरकापाल और मिनपा जैसे बड़े हमलों में शामिल थे. दोनो नक्सलियों पर सरकार ने 8-8 लाख रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था.
बता दें कि मडावी को जुलाई 2014 में पामेड एलजीएस के सदस्य के रूप में शामिल किया गया था. उसने 2021 तक काम किया था. जनवरी 2021 में उसे जोन एक्शन टीम में स्थानांतरित कर दिया गया था. फिर जून 2023 में दलम छोड़कर वह घर लौट गया था. मडावी पांच हत्याओं, आठ मुठभेड़ और आगजनी के मामलों में शामिल था.
ADVERTISEMENT
वहीं वड्डे को साल 2012 में जटपुर दलम में जन मिलिशिया के सदस्य के रूप में शामिल किया गया. उसने 2023 तक काम किया. इसके बाद वह दलम छोड़कर घर लौट आया. वड्डे छह हत्याओं और एक आगजनी में शामिल था.
समर्पण के बाद पुनर्वास नीति के तहत महाराष्ट्र सरकार दोनो को 4-4 लाख रुपये प्रदान करेगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT