जशपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत

ADVERTISEMENT

जशपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत
जशपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत
social share
google news

छत्तीसगढ़ के जशपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगो की मौत हो गई. बताया जा रहा है दोनो एक ही परिवार के थे, जिसमें एक महिला भी हैं. आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक बुजुर्गध महिला बुरी तरह झुलस भी गई हैं. घटना बगीचा जिले विकासखंड ग्राम पंचायत भितघरा के पहाड़ी कोरवा आश्रित ग्राम राजपुर की है.

मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर के रहने वाले पहाड़ी कोरवा परिवार के सदस्य रतिया राम (68 वर्ष) और दीनामती(20 वर्ष) की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई है. वहीं मंझनी बाई (50)गंभीर रूप से झुलस गईं.

बारिश को देखते हुए पहाड़ी कोरवा परिवार अपने घर का छप्पर ठीक कर रहे थे. मंझनी बाई अपनी बेटी दीनामती के घर आई हुई थीं. सुबह से लगभग आधा छप्पर वे ठीक कर चुके थे और दोपहर को बारिश शुरु होने के बाद वे उसी कमरे से लगे बरामदे में आराम कर रहे थे.

इस दौरान आकाशीय बिजली उस कमरे में गिरी जिसके चपेट में आने से बहु और ससुर की मौके पर ही मौत हो गई. बुजुर्ग मां घाटल हो गई. मामले में बगीचा पुलिस में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके बाद शव को परिजनों को दे दिया जाएगा.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT