छत्तीसगढ़ में सेल के प्रसंस्करण संयंत्र का इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया उद्घाटन

ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़ में सेल के प्रसंस्करण संयंत्र का इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया
छत्तीसगढ़ में सेल के प्रसंस्करण संयंत्र का इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया
social share
google news

इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की छत्तीसगढ़ के कांकेर में 149 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया. सिंधिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस संयंत्र का उद्धाटन किया। सेल की दल्ली स्थित लौह अयस्क खदान में यह सिलिका प्रसंस्करण इकाई स्थापित की गई है.

इस अवसर पर सिंधिया ने कहा कि नया संयंत्र मील का एक महत्वपूर्ण पत्थर है क्योंकि यह इस्पात विनिर्माता को दल्ली खदानों से निकलने वाले निम्न-श्रेणी के अयस्क के प्रसंस्करण में मदद करेगा.

उन्होंने कहा कि लौह अयस्क खदान के लगभग 80 प्रतिशत भंडार का उपयोग किया जा चुका है. शेष 20 प्रतिशत भंडार के उपयोग में कुछ समस्याएं आ रही थीं जैसे लौह सामग्री 60 प्रतिशत से कम थी और सिलिका सामग्री 10 प्रतिशत तक अधिक थी. इस संयंत्र में लौह सामग्री को बढ़ाकर 62-64 प्रतिशत तक किया जाएगा और सिलिका सामग्री को घटाकर 2-3 प्रतिशत किया जाएगा.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT