BIZ DEAL: Honda का जनवरी ऑफर! इस पॉपुलर कार पर मिल रहा है 1.76 लाख का बंपर डिस्काउंट

BIZ DEAL: नया साल 2026 कार खरीदारों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. Honda Motors ने जनवरी महीने में अपनी पॉपुलर कारों पर बड़े डिस्काउंट की घोषणा की है. इस दौरान अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के आधार पर ग्राहकों को ₹1.76 लाख तक की कुल बचत का मौका मिल रहा है.

Honda Cars Discount Offer
Honda Cars Discount Offer
social share
google news

नया साल शुरू हो चुका है ऐसे में अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. होंडा मोटर्स जनवरी महीने में अपनी कई कारों पर बड़े डिस्काउंट का ऐलान किया है. इसमें  एलिवेट, सिटी और अमेज जैसी पॉपुलर शामिल हैं. कंपनी अपनी कई गाड़ियों पर ₹1.76 लाख तक की डिस्काउंट दे रही है. ये छूट अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के आधार पर तय किए गए हैं. तो चलिए होंडा अपनी किस गाड़ी के मॉडल पर दे रही है बंपर डिस्काउंट चलिए जानते हैं इस खबर में.

होंडा की इस कार पर 1.76 लाख तक की बचत

सबसे पहले बात करते हैं होंडा एलिवेट की, जिस पर इस महीने सबसे बड़ा फायदा मिल रहा है. एलिवेट की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 10,99,900 रुपये है. जनवरी ऑफर के तहत इसमें करीब 1.76 लाख रुपये तक की कुल बचत मिल सकती है. यानी अगर आप एलिवेट का ऐसा वेरिएंट लेते हैं जिस पर पूरा डिस्काउंट लागू होता है, तो आपकी ऑन-रोड कीमत लगभग 1.7 लाख रुपये तक कम हो सकती है. आसान भाषा में कहें तो जो कार 11 लाख के आसपास शुरू होती है, वह डिस्काउंट के बाद करीब 9.2 से 9.3 लाख रुपये के असरदार बजट में आ जाती है. इससे EMI भी सीधे तौर पर घट जाती है.

प्रीमियम सेडान कार 1.37 लाख का डिस्काउंट

अब बात करते हैं होंडा सिटी की. पांचवीं जनरेशन होंडा सिटी की एक्स-शोरूम कीमत 11.95 लाख रुपये से शुरू होती है. जनवरी 2026 में इस पर कुल डिस्काउंट करीब 1.37 लाख रुपये तक दिया जा रहा है. यानी सिटी खरीदने पर लगभग डेढ़ लाख रुपये की सीधी बचत हो सकती है. इसका मतलब यह हुआ कि 12 लाख के करीब की यह सेडान, डिस्काउंट के बाद लगभग 10.6 लाख रुपये की प्रभावी प्राइस रेंज में आ जाती है. यह उन ग्राहकों के लिए खास मौका है जो प्रीमियम सेडान चाहते हैं लेकिन बजट को लेकर कन्फ्यूज थे.

यह भी पढ़ें...

ये पढ़ें: BIZ DEAL: शुरू हुई Apple Days Sale, iPhone 15 और iPhone 17 पर मिल रही है भारी छूट, MacBook भी सस्ता

अमेज पर 57 हजार तक की छूट

तीसरी कार है होंडा अमेज, जो बजट सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. अमेज की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 7,40,800 रुपये है. इस पर जनवरी में करीब 57,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. यानी अमेज लेने पर लगभग आधा लाख रुपये की सीधी सेविंग होगी. इसका असर यह होगा कि आपकी ऑन-रोड कीमत और EMI दोनों कम हो जाएंगी. पहली बार कार खरीदने वालों के लिए यह बड़ा फायदा है.

ऐसे मिलेगा डिस्काउंट

यह समझना जरूरी है कि पूरा डिस्काउंट एक ही हेड में नहीं मिलता. इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट ऑफर और कभी-कभी फाइनेंस बेनिफिट भी शामिल होते हैं. अगर आपके पास पुरानी कार है और आप उसे एक्सचेंज करते हैं, तो बचत और बढ़ सकती है.

होंडा चुनिंदा मॉडलों पर 7 साल तक का एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज भी ऑफर कर रही है. इसका सीधा मतलब है कि आने वाले कई सालों तक मेंटेनेंस और रिपेयर की चिंता कम हो जाती है, जिसे लॉन्ग-टर्म सेविंग माना जाता है.

शहर और डीलर के अनुसार अलग ऑफर

यह ध्यान रखना जरूरी है कि डिस्काउंट शहर, डीलरशिप और स्टॉक के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है. इसलिए खरीदारी से पहले अपने नजदीकी होंडा शोरूम से ऑफर का पूरा ब्रेक-अप जरूर पूछें. बिजनेस डील शो के नजरिए से देखें तो साफ है कि जनवरी 2026 में होंडा ग्राहकों को कीमत पर सीधा फायदा दे रही है. अगर आप सही वेरिएंट और सही ऑफर के साथ डील फाइनल करते हैं, तो नई होंडा कार खरीदना इस समय जेब के लिए समझदारी भरा फैसला साबित हो सकता है.

ये पढ़ें: 40 हजार वाला Samsung फोन अब 23 हजार में, Amazon पर मचा धमाका!

    follow on google news