Bhupesh Baghel LIVE- राजनांदगांव लोकसभा सीट से भूपेश बघेल ने भरा नामांकन, दिग्गजों ने दिखाया दम, देखें LIVE
Bhupesh Baghel files nomination- राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया.
ADVERTISEMENT
Bhupesh Baghel files nomination- राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान जहां उन्होंने राजनांदगांव की जनता का धन्यवाद किया. वहीं बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान नेता विपक्ष डॉ. चरण दास महंत, रविन्द्र चौबे, शिव डहरिया और देेवेंद्र यादव समेत कांग्रेस के कई दिग्गज मौजूद रहे. देखें नामांकन रैली से जुड़ी सभी अपडेट-
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 02:34 PM • 02 Apr 2024
Bhupesh Baghel files nomination: भूपेश की रैली में क्या बोले दिग्गज? देखें LIVE
Bhupesh Baghel files nomination: राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान नामांकन रैली में नेता विपक्ष डॉ. चरण दास महंत, रविन्द्र चौबे, शिव डहरिया और देेवेंद्र यादव समेत कांग्रेस के कई दिग्गज मौजूद रहे. देखें दिग्गजों ने क्या कहा-
- 02:29 PM • 02 Apr 2024
Bhupesh Baghel files nomination: प्रचंण्ड मतों से विजयी होंगे बघेल, महंत का दावा
Bhupesh Baghel files nomination: इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास मंहत ने कहा कि भूपेश बघेल ने आज राजनांदगांव लोक सभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रुप मे नामांकन फार्म भरा है. हम उनको शुभकामनाए देते हैं कि वे प्रचंण्ड मतो से विजयी होंगे.
- 02:22 PM • 02 Apr 2024
Bhupesh Baghel files nomination: संतोष पर भड़के बघेल, जमकर सुनाया
Bhupesh Baghel files nomination: अपने प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार संतोष पांडे के सम्बंध मे उन्होंने कहा कि वे पांच साल सांसद रहे लेकिन क्षेत्र मे कभी दिखाई नही दिये अब जनता उन्हे अभी भी खोज रही है.
- 02:21 PM • 02 Apr 2024
Bhupesh Baghel files nomination: ईवीएम पर क्या बोले बघेल?
Bhupesh Baghel files nomination: ईवीएम पर सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि लोग उसको तोड़-मरोड़ कर बोल रहे हैं वो गलत बात है. जबकि मैने निर्वाचन आयोग की प्रश्नावली में नोटा सहित 384 नामांकन भरते है तो वैलेट पेपर से चुनाव हो सकता है. लेकिन ईवीएम पर शंकाए आज भी है.
- 02:20 PM • 02 Apr 2024
Bhupesh Baghel files nomination: नामांकन भरने के बाद क्या बोले बघेल?
Bhupesh Baghel files nomination इस मौके पर भूपेश बघेल ने कहा, मुझे राजनांदगांव की जनता का सेवा करने का मौका मिला है. यहां की जनता और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और 26 तारीख का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे अपनी जीत के लिए आश्वस्त हैं. बघेल ने कहा कि भाजपा ईडी और आईटी के माध्यम से कांग्रेस को लगातार परेशान करने का काम कर रही है. लोकतंत्र में यह परम्परा सही नहीं है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT