लाइव

Chhattisgarh Lok Sabha Election Phase 1 Voting LIVE: बस्तर में बंपर वोटिंग, हो गया खेला?

ADVERTISEMENT

Bastar Lok Sabha Election 2024
Bastar Lok Sabha Election 2024
social share
google news

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting Updates- लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को बस्तर (Bastar) लोकसभा सीट पर मतदान संपन्न हुआ. कांग्रेस से कवासी लखमा और बीजेपी से महेश कश्यप यहां की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो गई है. अब 4 जून को पता चलेगा कि बस्तर की जनता ने क्या तय किया है. देखें चुनाव से जुड़ी सभी जानकारियां LIVE-

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 05:58 PM • 19 Apr 2024

    बस्तर में 5 बजे तक 63.41 फीसदी वोटिंग

    बस्तर में शाम पांच बजे तक 63.41 प्रतिशत मतदान हुआ. 

  • 05:38 PM • 19 Apr 2024

    CG Lok Sabha Election LIVE: बस्तर में हुई बंपर वोटिंग, किसका पलड़ा भारी!

  • 05:33 PM • 19 Apr 2024

    लखमा या दादी? अब 4 जून का इंतजार

    बस्तर में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान डाले गए. नक्सली इलाके में सुबह 7:00 से लेकर 3:00 तक मतदान हुए तो वही 6 जिलों में से केवल बस्तर जिले में सुबह 7:00 बजे से 5:00 बजे तक मतदान जारी रहा. लोकसभा के इस पर्व में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी देखने को मिली.पुरुषों से ज्यादा महिलाएं लोकसभा चुनाव में उत्साह पूर्वक मतदान केन्दों तक पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. ग्रामीण इलाकों की सुबह से जो तस्वीर सामने आई उसे देखकर सुखद अनुभूति महसूस होती रही, धूप और गर्मी की वजह से दोपहर को मतदान धीमा रहा पर जैसे-जैसे दिन ढलने लगा मतदान में तेजी आने लगी.हालांकि ईवीएम मशीन के देरी से काम करने के चलते लंबी-लंबे करते देखने को मिली.शहरी इलाकों में 5:00 बजे के बाद भी मतदान जारी रहा।चुनाव आयोग के निर्देशानुसार परिसर के अंदर आने वाले लोगों को मतदान का अधिकार दिया गया है.इसलिए बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्रों तक डटे रहे.यहां आए महिलाओं से जब चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि वे अपने अधिकार के लिए वोट डालनें आई हैं उन्हें बस्तर का विकास चाहिए स्कूल, शिक्षा,स्वास्थ्य सुविधा जैसी तमाम व्यवस्था होनी चाहिए हम उसे ही वोट करेंगे जो हमारे इलाके का विकास करेगा,नौकरियां देगा,स्कूल,कॉलेज खोलेगा ऐसा जनप्रतिनिधि हम चाहते हैं बस्तर का विकास करेगा.महिलाओं ने उत्साह पूर्वक कहा कि बस्तर के जो हालात हैं उसमें भी सुधार करने वाला जनप्रतिनिधि हमें चाहिए इसीलिए हम वोट करने आए हैं.बता दें कि बस्तर लोकसभा सीट के लिए कुल 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है कांग्रेस ने छह बार के विधायक कवासी लखमा को मैदान में उतारा है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता महेश कश्यप को अपना उम्मीदवार बनाया है.इन दोनों के बीच बस्तर के लोकसभा चुनाव में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है एल.अब लोगों को 4 जून का इंतजार है जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.

  • 05:28 PM • 19 Apr 2024

    बस्तर लोकसभा में 3 बजे तक 58.14 प्रतिशत वोटिंग

    बस्तर लोकसभा में 3 बजे तक वोटिंग की स्थिति- 58.14 प्रतिशत

    विधानसभा वार मतदान प्रतिशत 

    बस्तर -  70.56 प्रतिशत
    बीजापुर - 35.06 प्रतिशत
    चित्रकोट - 62.08 प्रतिशत
    दंतेवाड़ा - 56.34 प्रतिशत
    जगदलपुर - 61.56 प्रतिशत
    कोंडागांव - 70.93 प्रतिशत
    कोंटा - 46.70 प्रतिशत
    नारायणपुर- 59.80 प्रतिशत

  • ADVERTISEMENT

  • 11:14 AM • 19 Apr 2024

    CG Lok Sabha Election Phase 1 Voting: बस्तर में कवासी लखमा का पलड़ा भारी?

  • 09:49 AM • 19 Apr 2024

    बस्तर में बंपर वोटिंग! सुबह 9 बजे तक 12.02 प्रतिशत मतदान

    छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 12.02 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं. 

  • ADVERTISEMENT

  • 08:01 AM • 19 Apr 2024

    वोटिंग से पहले क्या बोले महेश कश्यप? कर दिया बड़ा दावा

     

  • 07:57 AM • 19 Apr 2024

    कवासी लखमा ने की वोट डालने की अपील, जानें क्या कहा

     

  • 07:56 AM • 19 Apr 2024

    छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव फेज 1: बस्तर में मतदान, जानें अहम बातें

    बस्तर लोकसभा सीट

    कुल जिले - 6

    कुल विधानसभा 8(कोंटा,दंतेवाडा,बीजापुर,बस्तर,

    चित्रकोट,जगदलपुर,कोंडागाव,नारायणपुर)

    कुल मतदान केंद्र - 1961

    मूल मतदान केंद्र - 1957

    सहायक मतदान केंद्र- 4

    वेब कास्टिंग मतदान केंद्र- 800

    मतदाता - 14 लाख 72 हजार 207

    महिला मतदाता - 7 लाख 71 हजार 679

    पुरुष मतदाता - 7 लाख 746

    थर्डजेंडर -52

    युवा मतदाता 18 -19 वर्ष 47 हजार 10

    दिव्यांग मतदाता - 12 हजार 487

    85 प्लस 3 हजार487

    100 प्लास 119

    लोकसभा क्षेत्र में अतिसवेंदनशील क्षेत्र 196

  • 07:44 AM • 19 Apr 2024

    Bastar Election: वोटिंग के बीच दुखी हुए मोहन मरकाम, छलका दर्द

    वोट डालने से पहले घर निकलते हुए कांग्रेस नेता मोहन मरकाम ने हुए कहा, हम भाजपा से अधिक सीटे छत्तीसगढ़ में जीत रहे हैं. जिस प्रकार दल बदल कर जा रहे हैं पार्टी के नेता विधायक उनका कहना था इस पर रोक लगनी चाहिए. ये जनता के साथ धोखा है. जनता जिस विस्वास से चुनती है उनके साथ न्याय नही है.  हमारी सरकार बनती है तो दलबदल के खिलाफ कानून लाएंगे ये हमारे मैनिफेस्टो में है.

  • 07:31 AM • 19 Apr 2024

    देखें बस्तर का कैसा है माहौल? आज है जनता की बारी

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT