Rupkumari Choudhary BJP Mahasamund Election Result 2024: महासमुंद में नहीं चल पाया साहू का दांव, रूप की बड़ी जीत
Rupkumari Choudhary BJP Mahasamund Election Result 2024: महासमुंद में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने यहां पर उलटफेर करते हुए बीजेपी की रूप कुमार चौधरी पर बड़ी जीत दर्ज की है.
ADVERTISEMENT
Mahasamund : Rupkumari Choudhary BJP Chhattisgarh Lok Sabha election result 2024: कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu) को बीजेपी प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी (Roop Kumari Chaudhary) ने हरा दिया है.बता दें कि इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2019( Lok Sabha Election 2019) में बीजेपी के चुन्नी लाल साहू ने जीत हासिल की थी.
क्या थे 2019 के नतीजे
लोकसभा चुनाव 2019 में चुन्नी लाल साहू ने इस सीट पर कांग्रेस के धनेन्द्र साहू को 90 हजार 511 वोट से हराया था. चुन्नी लाल साहू को 616,580 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के धनेन्द्र साहू को 526,069 वोट मिले थे.
कौन हैं ताम्रध्वज साहू?
ताम्रध्वज साहू छ्त्तीसगढ़ के कद्दावर कांग्रेस नेता हैं. वे राज्य की पिछली सरकार में गृहमंत्री थे. 2018 में दुर्ग ग्रामीण से उन्होंने विधानसभा का चुनाव जीता था.2018 में साहू ने भाजपा के जागेश्वर साहू को 27,112 वोटों से हराया था. साहू ने 1998 और 2003 में लगातार दो बार धमधा निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की है. वहीं, 2008 में उन्होंने भाजपा के अवधेश सिंह चंदेल को हराकर बेमेतरा सीट का प्रतिनिधित्व किया था. हालांकि, 2013 के चुनाव में वह बेमेतरा सीट से अवधेश चंदेल से 15,114 वोटों से हार गए थे.जिसके बाद 2014 से उन्होंने दुर्ग सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत गए.
ADVERTISEMENT
कौन हैं रूप कुमारी चौधरी?
रूप कुमारी चौधरी साल 2013 से 2018 तक बसना से विधायक भी रह चुकी हैं. वे आरएसएस सें जुड़ी हुई है. ऐसे में उनकी संगठन में अच्छी पकड़ है. नवंबर 2019 से अब तक रूप कुमारी चौधरी महासमुंद जिला भाजपा अध्यक्ष के पद पर हैं. 2023 के विधानसभा में भी उन्होंने टिकट की मांग की थी. तब तो उन्हें टिकट नहीं मिला, लेकिन पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उन पर भरोसा जताया.
ADVERTISEMENT