Chhattisgarh Election: योगी या प्रियंका, छत्तीसगढ़ में किसका चलेगा जादू?
बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. जानें दोनों के एजेंडे में क्या है और रैलियों में किसका ज्यादा जलवा दिख रहा है.
ADVERTISEMENT
बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. जानें दोनों के एजेंडे में क्या है और रैलियों में किसका ज्यादा जलवा दिख रहा है.
Lok Sabha Election 2024- छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए सिसायी मैदान सज चुका है. राज्य के तीन लोकसभा सीटों- कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, बीजेपी की ओर से अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा ने अपनी-अपनी पार्टी का प्रचार-प्रसार किया. जानें दोनों दलों ने किन-किन मुद्दों पर जनता से बातचीत की.
तीनों सीट पर बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. राजनांदगांव में जहां कांग्रेस की ओर से भूपेश बघेल और बीजेपी की ओर से संतोष पांडेय चुनावी मैदान में हैं. वहीं कांकेर की सीट पर कांग्रेस से बिरेश ठाकुर और बीजेपी से भोजराज नाग के बीच मुकाबला है. जबकि महासमुंद में बीजेपी से रूप कुमारी चौधरी के सामने कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू ताल ठोंक रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT