30 रुपए में केसर लस्सी, 10 में समोसा-आलूगुंडा खिला-पिला सकते हैं उम्मीदवार; चुनाव में कितना कर सकते हैं खर्च?
Chhattisgarh Assembly Elections 2023- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है. वहीं चुनावों में…
ADVERTISEMENT
Chhattisgarh Assembly Elections 2023- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है. वहीं चुनावों में उम्मीदवारों की ओर से किए जाने वाले भारी-भरकम खर्च को रोकने की मंशा से आयोग ने नियमों की जानकारी दी. चुनाव के दौरान होने वाले खर्च को प्रत्याशी मनमाने तरीके से नहीं बता सकेंगे. इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक वस्तु की कीमत तय कर दी है. इसी के आधार पर प्रत्याशियों को चाय-पानी के साथ ही चुनाव में होने वाले प्रत्येक खर्चों का ब्योरा देना होगा. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्रशासनिक अमला इसे लेकर राजनीतिक दलों को जानकारी दे चुके हैं. जगदलपुर के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई बैठक में भी कलेक्टर ने सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं को इससे अवगत कराया.
आयोग के मुताबिक पानी पाउच, प्रत्याशियों को पहनाने के लिए फूलों का हार, चाय और नाश्ता समेत अन्य व्यय भी प्रत्याशियों के खर्च में जुड़ेगा. तय कीमत से अधिक खर्च की पुष्टि होने पर उक्त उम्मीदवार का निर्वाचन भी शून्य हो सकता है. ऐसे में प्रत्याशियों की टेंशन बढ़ सकती है.
निर्वाचन आयोग चुनाव ने भोजन के लिए जनरल थाली, जिसमें 5 नग पूड़ी, सूखी सब्जी, हरी सब्जी, चावल, दाल और अचार होंगे इसे प्रति थाली 120 रूपए का खर्च काउंट किया जाएगा. इसी तरह स्पेशल थाली के लिए प्रति थाली 200 रूपए खर्च जोड़ा जाएगा.
ADVERTISEMENT
इसके अलावा पीने के पानी, चाय कांटेटर, केसर लस्सी (200 एमएल) प्रति, फर्नीचर किराया प्रतिदिन 30 रूपए, शरबत प्रति गिलास 15 के हिसाब से व्यय खर्च में जोड़ा जाएगा.
ADVERTISEMENT
प्रत्याशी कितना खर्च कर सकता है?
इस बार विधानसभा चुनाव में एक प्रत्याशी अधिकतम 40 लाख रूपए तक खर्च कर सकता है. प्रत्याशियों के खर्च की निगरानी के लिए ब्लॉक स्तर के अलावा जिला स्तर पर भी अलग-अलग टीम का गठन किया जाएगा, जो प्रत्याशियों के खर्चों का सत्यापन करेगी. गड़बड़ी पाए जाने पर चुनाव आयोग जांच के बाद उक्त प्रत्याशी पर कड़ी कार्रवाई हो सकती हैं. संदेह होने पर प्रारंभिक तौर पर प्रत्याशी को नोटिस जारी किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
सामग्री और दर
कुर्सियां (प्लास्टिक) प्रति नग – 10 रुपए
सोफा (सिंगल सीट) प्रति नगजी-150 रुपए
सोफा (डबल सीट) प्रति नग – 400रुपए
सोफा (थ्री सीट) प्रति नग – 450 रुपए
वीआईपी कुर्सी प्रति नग – 500 रुपए
आलमारी प्रति नग – 100 रुपए
गद्दा प्रति नग – 30
महाराजा कुर्सी प्रति नग- 60
सभा-सम्मेलन और पंडाल
पंडाल वाटरप्रूफ (15×15) वर्ग फुट प्रति नग – 12 रुपए
पंडाल सादा (15×15) वर्ग फुट प्रति नग – 350 रुपए
कनात (10×15 फीट) प्रति नग- 100 रूपये
1.5 फीट तक ऊंचा मंच (ट्रस वाला) प्रति वर्ग फुट – 18 रुपए
30 फीट तक ऊंचा मंच (ट्रस वाला) प्रति वर्ग फुट – 25 रुपए
4.5 फीट तक ऊंचा मंच (ट्रस वाला) प्रति वर्ग फुट – 32 रुपए
भोजन और नाश्ता
भोजन जनरल थाली (5 खंड) प्रति थाली – 120 रूपये
भोजन नॉर्मल थाली (5 खंड) प्रति थाली -150 रूपये
स्पेशल थाली (8 बाक्स) – 200 रूपये
केशर लस्सी (200 एमएल) – 30 रूपये
पेपर पैक फ्रूटी (200 एमएल) – 110 रूपये
शरबत (प्रति गिलास) – 15 रूपये
समोसा/कचौड़ी/आलूगुंडा (प्रति नग)- 10 रूपये
समोसा (प्रति प्लेट) – 20 रूपये
बड़ा (प्रति प्लेट) -20 रूपये
दोसा (मसाला) प्रति प्लेट- 40 रुपए
व्यय समिति देखेगी खर्च
भारत निर्वाचन आयोग ने व्यवस्थाओं को पहले से पुख्ता कर लिया हैं. प्रत्याशियों की ओर से दाखिल किए जाने वाले खर्चे के सत्यापन के लिए व्यय समिति होगी और प्रत्यक्ष तौर पर निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में कार्य करेगी.
इसे भी पढ़ें- दो चरणों में होंगे छत्तीसगढ़ चुनाव, 7 और 17 नवंबर को वोटिंग, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे; यहां जानें सब कुछ
ADVERTISEMENT