कांग्रेस विधायक अनूप नाग पार्टी से निष्कासित, टिकट कटने पर लड़ रहे हैं निर्दलीय चुनाव
Chhattisgarh Elections 2023– छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने बागी विधायक अनूप नाग (Anup Nag) को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया…
ADVERTISEMENT
Chhattisgarh Elections 2023– छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने बागी विधायक अनूप नाग (Anup Nag) को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. दरअसल, टिकट कटने के बाद अनूप नाग निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू की ओर से जारी बयान में लिखा गया है कि विधानसभा चुनाव 2023 में 79 अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण, विधायक अनूप नाग के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है.
अंतागढ़ से टिकट कटने के बाद कांग्रेस के विधायक अनूप नाग ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 6 दिन पहले नामांकन दाखिल किया था.
ADVERTISEMENT
बता दें कि अंतागढ़ सीट से इस बार कुल 13 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी ने यहां से पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी, कांग्रेस ने सिंह पोटाई, आम आदमी पार्टी ने संतराम सलाम को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं विधायक अनूप नाग इस बार यहां निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
टिकट कटने की वजह
अनूप नाग पुलिस इंस्पेक्टर पद से रिटायर होने के बाद कांग्रेस के टिकट पर पहली बार विधायक चुने गए थे. उनके टिकट काटने के पीछे जो कारण माना जा रहा है, इसमें बंग समाज में उनके खिलाफ नाराजगी की बात प्रमुख है. यह समाज खुलकर इनका विरोध कर रहा था. अंतागढ़ में करीब 30% मतदाता इस समाज से हैं. स्थानीय लोग बताते हैं कि अनूप नाग विधायक तो बन गए लेकिन स्वभाव में अधिकारी वाले रौब में परिवर्तन नहीं लाना भी कार्यकर्ताओं के बीच नाराजगी उत्पन्न करने का कारण बना.
ADVERTISEMENT
अनूप नाग ने क्या कहा था?
अनूप नाग ने टिकट कटने के बाद से खामोशी साध रखी थी. जबकि उनके समर्थको में खासी नाराजगी देखी जा रही थी. जगह-जगह अनूप नाग के समर्थक बैठक आयोजित कर उनको निर्दलीय चुनाव लड़वाने को लेकर तैयारी कर रहे थे. लेकिन अनूप नाग ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन फॉर्म लेकर अपने पत्ते खोल दिए. इस दौरान अनूप नाग ने कहा था कि क्षेत्र में विकास कार्य के बलबूते वो टिकट मिलने को लेकर निश्चिंत थे लेकिन पार्टी ने उनका टिकट काट दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने किस आधार पर टिकट दिया यह उन्हें नहीं पता लेकिन क्षेत्र की जनता की मांग पर वो चुनाव लड़ने जा रहे हैं. नाम वापसी के सवाल पर अनूप नाग ने कहा कि किसी भी सूरत में वो नाम वापस नहीं लेंगे और अपने क्षेत्र की जनता और समर्थकों के दम पर चुनाव लड़ेंगे.
कांकेर से गौरव श्रीवास्तव की रिपोर्ट
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ चुनाव: कांग्रेस के लिए ‘नाग’ बन गए चुनौती, कैसे मनाएंगे सीएम बघेल?
ADVERTISEMENT