छत्तीसगढ़ चुनाव: कांग्रेस कब करेगी उम्मीदवारों की घोषणा? पार्टी के दिग्गज नेताओं ने दिया ये जवाब

ChhattisgarhTak

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

Chhattisgarh Vidhansabha Chunav 2023- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा से पहले भाजपा (Chhattisgarh BJP) की ओर से प्रत्याशियों के कुछ नामों के ऐलान किए जाने के बाद अब लोगों की निगाहें कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) की तरफ है. पार्टी में भी उम्मीदवारों के नाम तय किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने संकेत दिया है कि कब तक उनकी पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी. कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा (Kumari Selja), प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) ने इस संबंध में जानकारी साझा की है. बता दें कि राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति और राज्य में पार्टी के लोकसभा पर्यवेक्षकों की बैठक के बाद शनिवार को यहां पत्रकारों से बात करते हुए सैलजा ने कहा कि पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची सितंबर के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी.

उन्होंने कहा कि टिकट वितरण प्रक्रिया के बारे में, टिकट के इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन 22 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (बीसीसी) स्तर पर स्वीकार किए जाएंगे और बीसीसी 24 अगस्त को अपनी बैठक बुलाएगी. बीसीसी 26 अगस्त तक चयनित नामों को जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) को भेज देगी. डीसीसी 28-29 अगस्त को अपनी बैठक समाप्त करने के बाद 31 अगस्त तक अपना प्रस्ताव प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) को भेजेगी. इसके बाद, राज्य चुनाव समिति 3 सितंबर को एक बैठक करेगी और अगले दिन स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी जिसके बाद सिफारिशें केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जाएंगी.

ADVERTISEMENT

सैलजा ने कहा, “हमारा प्रयास सीईसी बैठक के बाद सितंबर के पहले सप्ताह में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने का होगा।”

दीपक बैज ने क्या कहा?

मीडिया से बातचीत करते हुए शुक्रवार को पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि इसी माह 31 अगस्त को टिकट फाइनल हो जायेगा सितंबर माह तक प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी.

ADVERTISEMENT

बैज ने आगे कहा कि योग्य और पार्टी के लिए समर्पित युवाओ को जवाबदारी दी गई हैं. युवा चुनाव में बड़े अंतर से जीत दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिन 21 लोगो की लिस्ट जारी की है वे सभी सीट हारने वाले हैं. बीजेपी के नेता बन्द कमरे में बैठक कर रणनीति करते हैं. जबकि कांग्रेस ब्लॉक स्तर के नीचे कार्यकर्ता से पूछ कर टिकट देती है.

ADVERTISEMENT

एक सवाल के जवाब में पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी हो या आप पार्टी किसी की दाल छत्तीसगढ़ में गलने वाली नहीं हैं. वे बिन दूल्हा के बारात निकाल रहे है. कांग्रेस दोबारा 75  सीट पार कर छत्तीसगढ़ में सरकार बनेगी.

’75 सीटें जीतने का लक्ष्य’

पार्टी की राज्य प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा है कि सत्तारूढ़ कांग्रेस का लक्ष्य छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव में 90 में से कम से कम 75 सीटें जीतने का है.कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल, छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख अजय माकन और राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोनों बैठकों में मौजूद थे.

सैलजा ने कहा, “हमें विश्वास है कि हम कम से कम 75 सीटें जीतेंगे.  योजना आयोग (नीति आयोग) ने अपनी रिपोर्ट में माना है कि छत्तीसगढ़ में 40 लाख लोग गरीबी से बाहर आ गये हैं.  आप कल्पना कर सकते हैं कि राज्य सरकार ने जरूरतमंदों का किस प्रकार ख्याल रखा है.  हमारी सरकार ने हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया है.  हमारा लक्ष्य कम से कम 75 सीटें जीतना है.”

राहुल और खड़गे आएंगे छत्तीसगढ़

सैलजा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2 सितंबर को रायपुर में युवाओं के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 8 सितंबर को राज्य के राजनांदगांव जिले में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में होगी बघेल बनाम बघेल की जंग? जानें बीजेपी का पूरा प्लान

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT