छत्तीसगढ़ चुनाव: 56 गांव के लोग पहली बार डालेंगे अपने गांव में वोट, कहा- ‘हमने कभी सपने में नहीं सोचा था’

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

Chhattisgarh Elections 2023- लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार- चुनाव करीब है. इसे लेकर जनता जनता बेहद उत्साहित भी है लेकिन छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल के कोंडागांव, केशकाल और नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित 56 गांवों में अलग ही माहौल है. दरअसल, यहां के ग्रामीण पहली बार अपने गांव में मतदान करेंगे. इसके लिए 38 नए मतदान केंद्र खोले गए हैं. इससे पहले लोगों को मतदान करने के लिए 10 से 15  किलोमीटर पैदल चलकर दूसरे गांव जाना पड़ता था.

नक्सल प्रभावित कोंडागांव बिधानसभा क्षेत्र के 13, केशकाल विधानसभा क्षेत्र के 19 और नारायणपुर  विधानसभा क्षेत्र के 6 गांव में इस बार 38 नए मतदान केंद्र खोले गए हैं. इससे 56 गांव के लोग लाभान्वित होंगे.

बता दें कि कोंडागांव जिला नक्सल प्रभावित होने के चलते यहां के गांव के लोगो को अपने नजदीकी मतदान केंद्र में मताधिकार का इस्तेमाल करने जाना पड़ता था. ये ऐसे गांव रहे हैं जंहा हर चुनाव में नक्सली वारदात की घटनाएं देखने को मिलती थी. प्रशासन का दावा है कि यह क्षेत्र नक्सल मुक्त होता जा रहा है जिससे विकास भी यहां पहुंचने लगा है.

ADVERTISEMENT

 

बढ़ेगा वोट प्रतिशत

कोंडागांव जिले के कलेक्टर दीपक सोनी के अनुसार, 38 नए मतदान केंद्र चुनाव आयोग के निर्देश पर बनाए गए हैं.

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा,  “हजारों मतदाता अपने गांव में ही कर पाएंगे. अब मतदान करने के लिए उन्हें पैदल सफर नहीं करना पड़ेगा. साथ ही उनके गांव तक अब विकास भी दोगुनी गति से पहुंचेगा. मतदान केंद्र खुलने से वोट का प्रतिशत भी बढ़ेगा. यह आजादी के बाद पहली बार हो रहा है. ग्रामीण इसे लेकर काफी खुश भी हैं.”

 

ADVERTISEMENT

‘हमने कभी सपने में नही सोचा था’

चागेर के सरपंच फुलधर कोर्राम बताते हैं कि उन्होंने कभी सपने में नहीं सोचा था कि उनके गांव में भी मतदान केंद्र खुलेगा.

उन्होंने कहा, “हमने कभी सपने में नहीं सोचा था कि हमारे गांव में मतदान केन्द्र खुलेगा. क्योंकि हम पीढ़ी-दर-पीढ़ी सदियों से मतदान करने के लिए 10 किलोमीटर पैदल मर्दापाल में जाते रहे हैं. सब के सब जा नहीं पाते थे तो कई लोग वंचित हो जाते थे. मतदान केंद्र खुलने से अब लोगों में खुशी है और जमकर मतदान करेंगे.”

 

कब होंगे मतदान?

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण का मतदान 7 नवंबर जबकि दूसरे चरण का मतदान 17 नवबंर को होगा. पहले चरण में नक्सल प्रभावित 20 सीटों पर मतदान होंगे. कोंडागांव, केशकाल और नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसके लिए 13 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी हुआ. वहीं 20 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन है. नामांकन पत्रों की जांच  21 अक्टूबर को होगी जबकि 23 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. वहीं 7 नवंबर को पहले चरण के मतदान होंगे.

(कोंडागांव से विजय शर्मा की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने किया विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान, भूपेश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT