छत्तीसगढ़ चुनाव: सियासी चौसर पर 64 उम्मीदवार… BJP ने दूसरी लिस्ट में खेला बड़ा दांव; समझें गणित

ChhattisgarhTak

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

Chhattisgarh BJP 2nd List- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Elections 2023)  का ऐलान होते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट के जरिए प्रदेश के सियासी चौसर में पार्टी ने अपने 64 प्रत्याशियों को उतारने का ऐलान किया है. इस 64 नाम वाली लिस्ट में पार्टी ने तीन सांसदों को जगह दी है. जबकि अपने 11 विधायकों पर दोबारा भरोसा जताया. इसमें अनुसूचित जाति(एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का भी बखूबी ध्यान रखा गया है.

पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को राजनांदगांव से, सांसद रेणुका सिंह को भरतपुर-सोनहत सीट से और गोमती साय को पत्थलगांव विधानसभा सीट से उतारा है. वहीं सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव लोरमी सीट से चुनाव लड़ेंगे. जबकि नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जांजगीर-चांपा मुकाबले में उतरेंगे.

दूसरी सूची में 11 मौजूदा विधायकों को स्थान दिया गया है. भाजपा के पास वर्तमान में कुल 13 विधायक हैं. इससे पहले पार्टी ने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. यानी पार्टी अब तक 85 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. अब इस ऐलान के बाद सिर्फ 5 सीटों पर प्रत्याशी के नाम शेष हैं. इनमें बेमेतरा, कसडोल, पंडरिया, अंबिकापुर और बेलतरा सीट शामिल हैं. 85 सीटों में 43 उम्मीदवार पहली बार भाजपा की ओर से विधानसभा के चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे.

ADVERTISEMENT

पुराने चेहरों पर भरोसा

भाजपा ने लिस्ट में जहां नए चेहरों को प्राथमिकता दी है. वहीं कई पुराने चेहरों पर फिर से दांव खेला है. कुनकुरी से विष्णुदेव साय, रायगढ़ से ओपी चौधरी, रामपुर से ननकीराम कंवर, मुंगेली से पुन्नूलाल मोहले, बिल्हा से धरमलाल कौशिक, बिलासपुर से अमर अग्रवाल, मस्तूरी से कृष्णमूर्ति​ बांधी, रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत, रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल और भिलाई से प्रेमप्रकाश पांडेय जैसे कई पुराने नाम लिस्ट में हैं.

‘साहू’ को साधने की तैयारी

भाजपा ने अपनी इस सूची में ओबीसी वर्ग को विशेष ध्यान रखा है. ओबीसी वर्ग में भी पार्टी ने साहू समाज को विशेष प्राथमिकता दी है. प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को पार्टी ने लोरमी से टिकट दिया है. जबकि साजा से ईश्वर साहू, गुंडरदेही से वीरेंद्र कुमार साहू, धमतरी से रंजना दीपेंद्र साहू, रायपुर ग्रामीण से मोतीलाल साहू और सक्ती से खिलावन साहू को मैदान में उतारा है.

ADVERTISEMENT

80 साल के इस नेता को भी मिला टिकट

पार्टी ने अपने अपनी इस सूची में उम्र का फॉर्मूला भी तोड़ दिया. दरअसल, रामपुर से ननकीराम कंवर को भाजपा ने एक बार टिकट दिया है. उनकी उम्र 80 साल की है. भाजपा के शासनकाल में ननकीराम कंवर मंत्री और लगातार विधायक रहे हैं. कथित पीएससी घोटाला मामले में वे याचिकाकर्ता भी हैं.

ADVERTISEMENT

साजा से संदेश

भाजपा सांप्रदायिक हिंसा के मामले को लेकर लगातार मुखर रही है. इसी कड़ी में साजा से ईश्वर साहू को टिकट देकर पार्टी ने बड़ा दांव खेल दिया है. ईश्वर साहू बिरनपुर हिंसा के पीड़ित हैं. इस हिंसा में उनके बेटे भुनेश्वर साहू की मौत हुई थी जिसके बाद यहां सांप्रदायिक तनाव भी फैला था. भाजपा पीड़ित को टिकट देकर बहुसंख्यक हिंदुओं को साधने की कोशिश करती दिख रही है. इस सीट से भूपेश सरकार में मंत्री रवींद्र चौबे विधायक हैं.

जोगी कांग्रेस छोड़कर आए इस नेता को टिकट

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) छोड़कर भाजपा में शामिल हुए धर्मजीत सिंह को तखतपुर से टिकट मिला है. जबकि उनकी परंपरागत सीट लोरमी से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को उतारा जा रहा है. यहां साहू समाज का बड़ा प्रभाव है. साथ ही यहां धर्मजीत सिंह की जबरदस्त पकड़ भी है. पार्टी ने यहां बड़ी रणनीति के तहत धर्मजीत सिंह को तखतपुर से जबकि लोरमी से अरुण साव को टिकट देकर बड़ा खेल खेल दिया है. धर्मजीत सिंह यहां की आसपास की सीटों पर अच्छा प्रभाव रखते हैं ऐसे में उनको तखतपुर से उतार दिया गया. वहीं साहू समाज और धर्मजीत फैक्टर का सीधा लाभ लेने की मंशा से अरुण साव को लोरमी से टिकट दिया गया.

ओपी चौधरी और अनुज शर्मा को टिकट

आईएएस अधिकारी से नेता बने ओपी चौधरी को रायगढ़ से टिकट दिया गया है. पिछली बार वे खरसिया से कांग्रेस के उमेश पटेल से हारे थे. ऐसे में इस बार उनकी सीट बदली गई है. छत्तीसगढ़ी फिल्मों के अभिनेता अनुज शर्मा को धरसींवा से उतारा गया है. हालांकि वायरल सूची के बाद उनका विरोध भी हुआ था.

दो पूर्व अधिकारी को टिकट

भाजपा की इस सूची में दो पूर्व आईएएस का भी नाम है. नीलकंठ टेकाम को केशकाल से जबकि ओपी चौधरी को रायगढ़ से मैदान में उतारा है. ओपी चौधरी पिछले चुनाव में भी भाजपा की ओर से उम्मीदवार थे. जबकि नीलकंठ टेकाम ने हाल ही में भाजपा का दामन थामा था.

जूदेव परिवार से दो लोगों को मौका

जूदेव परिवार से दो लोगों को टिकट दिया गया है. प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को कोटा से उतारा गया है, जबकि संयोगिता सिंह जूदेव को चंद्रपुर से उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद दिलीप सिंह जूदेव भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं में गिने जाते थे.

पांच सीटों पर फैसला कब?

भाजपा की पहली सूची और दूसरी सूची के ऐलान के बाद कुल 85 उम्मीदवारों के नाम सामने आ गए हैं. 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में अब भाजपा की ओर से पांच सीटों पर उम्मीदवारों का नाम घोषित किया जाना बाकी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि पांच सीटों पर जल्द ही टिकटें जारी होंगी. पांच सीट-बेमेतरा, पंडरिया, कसडोल, अंबिकापुर और बेलतरा में जल्द ही नाम तय किए जाएंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा की तीसरी सूची दो-तीन दिन में जारी होगी. बता दें कि साल 2018 के चुनाव में 15 सीटों पर सिमटी भाजपा इस बार सत्ता में वापसी के लिए एड़ी-चोटी एक कर रही है.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ चुनाव: भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, राजनांदगांव से रमन तो भरतपुर से रेणुका को टिकट, यहां देखें लिस्ट

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT