छत्तीसगढ़ चुनाव: राहुल पर भड़के अरुण साव, कहा- भूपेश सरकार बेटियों को सुरक्षा देने में है असमर्थ

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

Chhattisgarh Elections 2023- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर शनिवार को जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल की मोहब्बत की दुकान में नफरत बेचने का धंधा चरम पर है. साथ ही भाजपा नेता ने छत्तीसगढ़ में हुई कई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भूपेश सरकार बेटियों को सुरक्षा देने में असमर्थ है.

बिलासपुर लोकसभा सीट से सांसद साव ने कहा कि राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान में नफरत बेचने का काम कर रहे हैं. राहुल के आगामी दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि प्रियंका जी आई थीं और राहुल जी आने वाले हैं. लेकिन आजकल कैसी-कैसी घटनाएं छत्तीसगढ़ में हो रही हैं.


साव ने कई घटनाओं का उदाहरण देते हुए सत्तारूढ़ कांग्रेस पर कानून व्यवस्था पर नियंत्रण नहीं होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “कबीरधाम की घटना जहां भगवा ध्वज का अपमान होने के बाद कवर्धा में जो हालात बने, कर्फ्यू लगा. ऐसा दृश्य छत्तीसगढ़ के लोगों ने कभी नहीं देखा. बिरनपुर में मॉब लिंचिंग की घटना जहां एक युवक भुवनेश्वर साहू की निर्ममता से हत्या हुई. अभी-अभी खुर्सीपार भिलाई में मलकीत सिंह की हत्या हुई ये बताता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था के हालात क्या हैं. कैसे तुष्टिकरण की जा रही है, कैसे आतताई खुलेआम बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं. भूपेश बघेल सरकार कानून व्यवस्था पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है.”

ADVERTISEMENT

‘प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं’

साव ने आगे कहा कि रायपुर में एडिशनल एसपी के पार्किंग स्थल पर बलात्कार की घटना… कहां जा रहा है प्रदेश? राजधानी में बेटियां सुरक्षित नहीं है तो आप कल्पना कर सकते हैं कि पूरे प्रदेश में बेटियों को सुरक्षा देने में राज्य सरकार नाकाम रही है. अपराधियों पर नकेल कसने में यह सरकार नाकाम रही है.

‘पूरी ताकत से लड़ेंगे’

साव ने आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में खुलेआम धर्मांतरण हो रहा है. लव जिहाद की घटनाएं हो रही है. उन्होंने कहा, “भूपेश बघेल की सरकार छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने की ओर ले जा रही है लेकिन भारतीय जनता पार्टी किसी भी कीमत पर प्रदेश की शांति व्यवस्था पर खलल होने नहीं देगी. पूरी ताकत से लड़ाई लड़ेंगे.”

ADVERTISEMENT

इसे भी पढ़ें- गायों की मौत पर घिरी कांग्रेस, बीजेपी ने बघेल सरकार को ठहराया जिम्मेदार

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT