छत्तीसगढ़ चुनाव: कांग्रेस की ‘भरोसा यात्रा’ आज, निशाने पर रमन

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

Congress Bharosa Yatra Chhattisgarh- छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा की ओर से परिवर्तन यात्रा निकालने के बाद अब सत्तारुढ़ कांग्रेस भरोसा यात्रा के जरिए जनता को साधने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस सोमवार को गांधी जयंती पर सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में भरोसा यात्रा निकाल रही है. इस दौरान सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र में इस यात्रा की अगुवाई करेंगे. जहां कांग्रेस के विधायक नहीं हैं वहां जिलाध्यक्षों और दावेदारों को जिम्मेदारी दी गई है.

यह यात्रा पूरे विधानसभा क्षेत्र में 20 से 30 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी. जबकि अंतिम पड़ाव में सभाएं होंगी. इस दौरान कुल 2700 किलोमीटर की यात्रा पूरी की जाएगी. इस दौरान कांग्रेस नेता लोगों से मिलेंगे और सरकार की उपलब्धियां बताएंगे. वहीं विपक्षी दल भाजपा पर निशाना साधेंगे.

यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को एक्स पर पोस्ट किया, “कल मैं अपनी विधानसभा पाटन में स्कूल ग्राउंड सेलूद से बस स्टैंड पाटन तक “कांग्रेस भरोसा यात्रा” में शामिल होऊंगा. आप सब भी अपनी-अपनी विधानसभाओं में इस यात्रा में शामिल हों और जनता को कांग्रेस सरकार के काम और भाजपा के “कांड” से अवगत कराएं. साथ ही अपनी तस्वीर/वीडियो सोशल मीडिया पर #कांग्रेस_भरोसा_यात्रा हैशटैग के साथ साझा करें.”

ADVERTISEMENT

प्रदेश कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, “कल 2 अक्टूबर को प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में… “कांग्रेस भरोसा यात्रा” – सभी विधानसभा क्षेत्रों में 25-30 कि.मी की होगी यात्रा. सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं और भाजपा के 15 साल के कुकर्मों से जनता को किया जाएगा अवगत #कांग्रेस_भरोसा_यात्रा”

 

ADVERTISEMENT

ऐसी होगी यात्रा

भरोसा यात्रा में मोटरसाइकिल रैली, भरोसा रथ शामिल होगा. सभी विधानसभा का रोड मैप पहले से तय है और यात्रा उसी के मुताबिक निकाली जाएगी. हर क्षेत्र की प्रमुख जगहों से यह यात्रा गुजरेगी. इसके जरिए अब सभी 90 विधानसभा क्षेत्र में पार्टी विधायक और दावेदारों को यात्रा के माध्यम से जनता तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है. बता दें कि  हाल ही में भाजपा ने भी परिवर्तन यात्राएं कर अपने पक्ष में सियासी हवा बनाने की कोशिश की थी.

ADVERTISEMENT

 

रमन के कार्यकाल की दिलाएंगे याद?

भरोसा यात्रा के दौरान केंद्र सरकार और प्रदेश में 15 सालों तक डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में चली सरकार कांग्रेस का टारगेट होगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी आह्वान किया है कि इस यात्रा में शामिल हों और जनता को कांग्रेस सरकार के काम और भाजपा के “कांड” से अवगत कराएं. लिहाजा पार्टी के नेता हर छोटे-बड़े कथित कांड को मदतादाओं को याद दिलाएंगे. सभाओं में भी बताया जाएगा कि भाजपा सरकार में कितने घोटाले हुए.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ चुनाव 2023: उम्मीदवारों के ऐलान से पहले कांग्रेस ने की बड़ी नियुक्तियां, अब जनता तक ऐसे पहुंचेगी पार्टी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT