जेसीसीजे ने जारी की प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, मधु किन्नर और गोरेलाल बर्मन को दिया टिकट

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

Chhattisgarh Elections 2023- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की पांचवी और छठवीं सूची जारी की है. इस सूची में 28 प्रत्याशियों का नाम शामिल है. पार्टी ने रायगढ़ से मधु किन्नर को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि आज ही जेसीसीजे का दामन धामने वाले पामगढ़ के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी गोरेलाल बर्मन को पामगढ़ से टिकट दिया है.

नई लिस्ट में पार्टी ने रायपुर पश्चिम से भगत हरबंस, दुर्ग ग्रामीण से ढालेश साहू और वैशाली नगर से डॉ. दिवाकर भारती को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके साथ ही बसना से डॉ. अनामिका पाल को टिकट दिया है. वहीं अभनपुर से माखन ताम्रकार को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि रायगढ़ विधानसभा से पूर्व महापौर मधु बाई किन्नर को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है.

 

ADVERTISEMENT

इन्हें मिला मौका

जेसीसीजे ने भरतपुर सोनहत- सुखमंती सिंह, महेंद्रगढ़- आदित्य राज डेविड, भटगांव- सुनील गुप्ता, रामानुजगंज-ज्ञानी सिंह, लुंड्रा- इटाउर तिर्की, सीतापुर- जेम्स टोप्पो, पत्थलगांव- नेहरू लकड़ा, रायगढ़- मधु बाई किन्नर, खरसिया- परिमल यादव, धरमजयगढ़- जागे जोगेंद्र इक्का, रामपुर- बालमुकुंद राठिया, तखतपुर- दिनेश कौशिक, बिल्हा- नेहा भारती, पामगढ़- गोरेलाल बर्मन, बसना- अनामिका पाल, बलौदाबाजार- योगेश साहू, भाटापारा- जितेंद्र बंजारे, रायपुर पश्चिम- भगत हरबंस, अभनपुर- माखन ताम्रकार, राजिम- भुनेश्वर निषाद, कुरूद- तेजेश्वर कुर्रे, संचारी बालोद- शकुंतला देवांगन, दुर्ग ग्रामीण- ढ़ालेश साहू, दुर्ग शहर- ऋषि टंडन, वैशाली नगर- दीवाकर भारती, अहिवारा- रीति देशलहरा, साजा- डोमन देशलहरा, मरवाही से गुलाब सिंग राज को अपना उम्मीदवार बनाया है.

 

ADVERTISEMENT

यह चुनाव जेसीसीजे के लिए क्यों है अहम?

2020 में अपने संस्थापक अमित जोगी की मृत्यु के बाद से संघर्ष कर रही पार्टी 2023 का चुनाव अकेले लड़ रही है. इसने 2018 का चुनाव बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ा था, जिसने इस बार गोंगपा के साथ गठबंधन करने का विकल्प चुना है.

ADVERTISEMENT

2018 के चुनावों में जेसीसी (जे) ने 7.6 प्रतिशत वोट शेयर के साथ पांच सीटें जीतीं थीं. हालांकि, वह अपने विधायकों अजीत जोगी और देवव्रत सिंह की मृत्यु के कारण आवश्यक उपचुनावों में मरवाही और खैरागढ़ हार गई.

इसके विधायक धर्मजीत सिंह और प्रमोद शर्मा को बाद में निष्कासित कर दिया गया था. अब, जेसीसी (जे) के पास केवल एक विधायक रेणु जोगी (अजीत जोगी की पत्नी) है. छत्तीसगढ़ Tak के साथ एक बातचीत में, अमित जोगी ने कहा था कि उनकी पार्टी गठबंधन के लिए छोटे दलों से संपर्क कर रही है. हालांकि, पार्टी ने अब तक किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं किया है. दूसरी ओर इस बार जेसीसीजे नाराज दिग्गज नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर नया समीकरण बनाती दिख रही है. अब जोगी की पार्टी को अपने इस दांव से कितना फायदा मिलेगा ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन कांग्रेस के लिए चुनौती जरूर खड़ी हो गई है.

इसे भी पढ़ें- सरायपाली में चमकेगी जोगी की ‘किस्मत’? कांग्रेस के सामने JCCJ ने खड़ी कर दी चुनौती!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT