छत्तीसगढ़ चुनाव: ‘कांग्रेस ने मुझे गाली दी क्योंकि मैं पिछड़े वर्ग से आता हूं’, जानें कांकेर में आदिवासियों से क्या बोले पीएम मोदी

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

PM Modi in Kanker- छत्तीसगढ़ के कांकेर (Kanker) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस ने उनको गाली दी क्योंकि वे ओबीसी समाज से आते हैं. उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार भाजपा ने एक आदिवासी परिवार की बेटी को राष्ट्रपति बनाने का फैसला किया, लेकिन कांग्रेस ने उनका भी विरोध किया. उनके खिलाफ अपप्रचार किया, भला बुरा कहा. इसलिए कांग्रेस को इसकी सजा देनी है.

आदिवासी बाहुल्य कांकेर में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के इतिहास में पहली बार भाजपा ने एक आदिवासी परिवार की बेटी को राष्ट्रपति बनाने का फैसला किया, लेकिन कांग्रेस ने उनका भी विरोध किया. उनके खिलाफ अपप्रचार किया, भला बुरा कहा, कांग्रेस का ये विरोध भाजपा के खिलाफ नहीं था, बल्कि आदिवासी बेटी के विरोध में था.

उन्होंने कहा,  “छत्तीसगढ़ के हर आदिवासी को, आदिवासी बेटी का ये अपमान हमेशा याद रखना है और कांग्रेस को सजा देनी है. कांग्रेस ने मुझे भी नहीं छोड़ा, जब में 2013-14 में चुनाव के मैदान में आया तब मुझे ये गाली इसलिए देते थे, क्योंकि मैं ओबीसी समाज से आता था.”

ADVERTISEMENT

 

मोदी को आपके स्वास्थ्य की चिंता

प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी को आपके स्वास्थ्य की, इलाज पर होने वाले खर्च की भी चिंता है. उन्होंने कहा, “बस्तर से ही मैंने आयुष्मान भारत योजना के तहत गांव-गांव अच्छे अस्पताल बनाने के अभियान की शुरुआत की थी. आज देश के लोगों ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को आयुष्मान आरोग्य मंदिर कहना शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ में भी तमाम ऐसे ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ बनाए गए हैं.”

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि आजादी के अनेक दशक तक कांग्रेस की सरकारें पूरे देश में रही हैं। लेकिन गरीब के घर शौचालय नहीं था, पानी की सुविधा नहीं थी, गैस कनेक्शन नहीं था, बैंक में खाता तक नहीं था. छत्तीसगढ़ में तो परिस्थतियां और भी विकट थीं. ये काम भी आपके आशीर्वाद से मोदी ही कर रहा है. मोदी की गारंटी यानि हर गारंटी पूरा होने की गारंटी। 9 साल पहले तक जो काम असंभव लगते थे, वो काम भी हमने पूरे किए हैं, क्योंकि उनकी गारंटी मोदी ने दी थी. लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण भी मोदी ने ही पक्का किया है.

ADVERTISEMENT

 

‘कांग्रेस और विकास में छत्तीस का आंकड़ा’

पीएम ने कहा कि कांग्रेस और विकास में छत्तीस का आंकड़ा है. जहां कांग्रेस रहेगी, वहां विकास हो ही नहीं सकता. छत्तीसगढ़ ने भरी हुंकार, अबकी बार-भाजपा सरकार.छत्तीसगढ़ के लोगों को कांग्रेस ने टूटी-फूटी सड़कें दी हैं.  आप लोगों को कांग्रेस ने बीमार-बदहाल स्कूल, अस्पताल दिए हैं. कांग्रेस ने सरकारी दफ्तरों में घूसखोरी का नया रिकॉर्ड बनाया है. कांग्रेस शासन में आपको नौकरियों की बंदरबांट, हत्या, अपराध, हिंसा, यही सब कुछ मिला है. इसलिए छत्तीसगढ़ कह रहा है- अउ नइ सहिबो, बदल के रहिबो!

 

तेंदुपत्ता संग्राहकों से क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ के तेंदुपत्ता संग्राहकों को भी कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार ने जमकर लूटा है. पिछली भाजपा सरकार बहुत बड़ी मात्रा में तेंदुपत्ता की खरीद करती थी, ज्यादा बोनस देती थी, दूसरी सुविधाएं देती थी. कांग्रेस सरकार ने इन सब पर ब्रेक लगा दिया. इसलिए तेंदुपत्ता संग्राहक भी कह रहे हैं- अउ नइ सहिबो, बदल के रहिबो! उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनते ही तेंदूपता की खरीदी का विस्तार करेंगे.

 

‘आपके कोयले में भी कमीशन खा रहे हैं’

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जब भ्रष्टाचार करती है, तो सिर्फ राज्य का नुकसान नहीं होता, बल्कि हर परिवार का नुकसान होता है. आपका कोयला है, लेकिन आपको बिजली पर्याप्त मिलती नहीं.  वजह जानते हैं क्या है? कांग्रेस के लोग आपके कोयले में भी कमीशन खा रहे हैं.

उन्होंने कहा, “आपने देखा है, कोरोना का इतना बड़ा संकट आया। दुनिया के अनेक देशों में खाने का संकट पैदा हो गया. अपने गरीब भाई-बहनों को इस परेशानी से बाहर निकालने की चिंता भी आपके सेवक मोदी ने ही की। भाजपा सरकार ने आपके लिए मुफ्त राशन देने वाली योजना बनाई. लेकिन कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में इस योजना में भी घोटाला कर दिया.”

 

‘बताओ कका- कहां गया हमारा मक्का

पीएम ने दावा किया कि भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के धान किसानों से 9 सालों में 1 लाख करोड़ रुपए का धान खरीदा है. यहां कांग्रेस झूठ बोलती है कि पैसे उन्होंने दिए हैं. बिचौलियों के पास पैसे ना जाए इसकी व्यवस्था भी बीजेपी ने कर ली है. पीएम किसान सम्मान निधि से 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपए देश के किसानों को मिले हैं. छत्तीसगढ़ के किसानों को भी 28 हजार करोड़ रुपए इस योजना के तहत मिले हैं. कोदो-कुटकी जैसे श्रीअन्न को दुनिया तक पहुंचाने का काम भाजपा ने किया है. पीएम ने कहा कि मक्का प्लांट का शिलान्यास कांग्रेस ने गाजे-बाजे के साथ किया था लेकिन अब उसका क्या हुआ, उसे लटका दिया गया. अब किसान पूछ रहे हैं ‘बताओ कका-कहां गया हमारा मक्का’.

 

’30 टका कका- आपका काम पक्का’

पीएम ने सीएम भूपेश बघेल  और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस कभी नेक नीयत से काम नहीं कर सकती. 10 साल से कांग्रेस केंद्र सरकार में नहीं है. इसलिए कांग्रेस की तिजोरी खाली हो रही है. इसलिए अब जहां-जहां राज्य में कांग्रेस सरकार है वहां तिजोरी को भरा जा रहा है. छत्तीसगढ़ में भी 5 साल कांग्रेस ने लूटने का काम किया. उन्होंने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री के बारे में कहा जाता है, ’30 टका कका-आपका काम पक्का’.. ऐसी 30 टका कांग्रेस सरकार और कका को बाहर करना है.

‘गरीब की चिंता भाजपा सरकार की प्राथमिकता’

पीएम ने कहा कि गरीब की चिंता भाजपा सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा, “हम आपके वर्तमान और भविष्य, दोनों की चिंता करते हैं. इसलिए बीते 9 वर्षों के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार ने जो भी योजनाएं बनाई हैं, उनका लक्ष्य एक ही रहा- गरीब का कल्याण.”

उन्होंने कहा,  “हम समाज के उन वर्गों को भी पूछ रहे हैं, जिन्हें पहले किसी ने नहीं पूछा. हमारे विश्वकर्मा साथी, कुम्हार, लोहार, मालाकार, मूर्तिकार, खिलौना बनाने वाले, टोकरी बनाने वाले, जूते बनाने वाले, कपड़े धोने वाले, ऐसे अनेक साथियों की सुध भी हमने ली है. ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ के तहत हर विश्वकर्मा साथी को हजारों रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी.”

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी की रैली से पहले कांकेर में नक्सलियों की बड़ी वारदात, तीन ग्रामीणों की कर दी हत्या

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT