छत्तीसगढ़ चुनाव: क्या कांग्रेस में शामिल होंगी रेणु जोगी? मिला ये जवाब
Chhattisgarh Elections 2023- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के मद्देनजर नेता अपने-अपने सियासी पत्ते खोलने लगे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (JCCJ) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और…
ADVERTISEMENT

Chhattisgarh Elections 2023- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के मद्देनजर नेता अपने-अपने सियासी पत्ते खोलने लगे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (JCCJ) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और कोटा विधायक डॉ. रेणु जोगी (Dr Renu Jogi) ने सोमवार को अपने कांग्रेस में शामिल होने के कयासों पर बड़ा बयान दिया है.
मरवाही विधानसभा के दौरे पर आईं विधायक रेणु जोगी ने कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर कहा कि अभी यह सिर्फ अटकलें हैं जब होगा तब देखा जाएगा. उन्होंने कहा, “अभी इस बारे में मैं कोई भी टिप्पणी नहीं करूंगी. जब होगा तो जगजाहिर हो जाएगा. कुछ नहीं भी होगा तो जनता कांग्रेस शब्द जुड़ा है, इस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी, चाहे हारें, चाहे जीतें.”
रेणु जोगी ने कहा कि जोगी जी के निधन के बाद उनकी पार्टी से बहुत सारे कार्यकर्ता साथ छोड़कर कांग्रेस में चले गए. पर उन्होंने विधायक रहते जो काम किया है उसको लेकर जनता के बीच जाएंगी और जनता ही फैसला करेगी.
ADVERTISEMENT
जोगी परिवार के कितने सदस्य लड़ेंगे चुनाव?
जोगी परिवार के कितने सदस्य चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल पर रेणु जोगी ने कहा कि यह भविष्य के गर्भ में छुपा हुआ है लेकिन जोगी परिवार का कोई ना कोई सदस्य चुनाव अवश्य लड़ेगा. यह क्षेत्र जोगी जी का ननिहाल है. 23 साल हो गए देखते-देखते यह सीट कांग्रेस की रही है. जनता कांग्रेस कांग्रेस की एक टुकड़ी है और जनता निश्चित तौर पर हमारा साथ देगी.
वहीं मरवाही से जोगी परिवार का कोई चुनाव लड़ेगा या बाहर के उम्मीदवार का उतारा जाएगा इस पर रेणु जोगी ने कहा कि वे इस सवाल का जवाब देने की स्थिति में नहीं हैं.
ADVERTISEMENT
चुनावी मैदान में उतरेंगे अमित जोगी?
मरवाही विधानसभा में 2020 में अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र रिजेक्ट हो गया था ऐसे में क्या इस बार वे मरवाही से चुनाव लड़ पाएंगे? इस पर रेणु जोगी ने कहा, “भविष्य में पता चलेगा कि क्या होगा पर कोटा विधानसभा सामान्य सीट है और वहां से कोई भी चुनाव लड़ सकता है. कोई ना कोई चुनाव अवश्य लड़ेगा इतना ही मैं फिलहाल आश्वासन दे सकती हूं.”
ADVERTISEMENT
कोटा विधायक ने उनकी पसंदीदा सीट पूछे जाने पर कहा, “17 साल हो गए हैं, मैं विधायक और जनता का रिश्ता नहीं एक परिवार का रिश्ता मानती हूं. इसीलिए राखी के अवसर पर आई हूं. एक बड़ी बहन होने के नाते मैं वह धर्म पूरा कर सकूं इसलिए यहां आई हूं.”
इसे भी पढ़ें- किस दिग्गज नेता पर भड़के अमित जोगी? कहा- ‘छत्तीसगढ़ के एकनाथ शिंदे बनना चाहते थे’
ADVERTISEMENT