छत्तीसगढ़ परिवर्तन यात्रा: भाजपा नेता ने सांसदों को चुनावी मैदान में उतारने का किया बचाव, दिया ये तर्क
Chhattisgarh BJPs Parivartan Yatra- भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आगामी विधानसभा चुनावों में अपने सांसदों को मैदान में उतारने के अपनी पार्टी के कदम का…
ADVERTISEMENT

Chhattisgarh BJPs Parivartan Yatra- भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आगामी विधानसभा चुनावों में अपने सांसदों को मैदान में उतारने के अपनी पार्टी के कदम का बुधवार को बचाव किया. साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्षी समूह ‘इंडिया’ जो ‘सनातन धर्म’ को ‘नष्ट’ करने की बात करता है, अब राज्यों में भी टिक नहीं पाएगा.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से सांसद तिवारी बिलासपुर और मुंगेली जिलों में भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’ में भाग लेने के लिए कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में थे. छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं.
इंडिया गठबंधन जिसमें दो दर्जन से अधिक विपक्षी दल हैं, उसको लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए तिवारी ने कहा, “सबसे बड़ी बात यह है कि वे (कांग्रेस) किस आधार पर जीतेंगे? उन्होंने एक गठबंधन बनाया है जो कहता है कि यह सनातन धर्म को खत्म कर देगा.
ADVERTISEMENT
तमिलनाडु के मंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से करने और इसको खत्म करने का आह्वान करने के बाद भाजपा कांग्रेस पर निशाना साध रही है. डीएमके इंडिया गठबंधन का एक घटक है.
तिवारी ने रायपुर हवाई अड्डा में संवाददाताओं से कहा, “सुशासन में वे बीजेपी या एनडीए से कहीं आगे नहीं हैं… अगर वे सनातन धर्म को नष्ट करने के एजेंडे के साथ आगे बढ़ रहे हैं तो मुझे नहीं लगता कि वे किसी भी राज्य में टिक पाएंगे.”.
ADVERTISEMENT
सांसदों को विधानसभा चुनावों में उतारने का किया बचाव
आगामी विधानसभा चुनावों में सांसदों को मैदान में उतारने की भाजपा की रणनीति के बारे में एक सवाल पर तिवारी ने कहा कि यह कदम दिखाता है कि उनकी पार्टी चुनावों को कितनी गंभीरता से ले रही है. बता दें कि मध्य प्रदेश चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. इसमें भाजपा ने तीन केंद्रीय मंत्रियों और एक राष्ट्रीय महासचिव सहित सात सांसदों को मैदान में उतारने की घोषणा की है.
ADVERTISEMENT
कांग्रेस के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कि भाजपा के पास विधानसभा चुनावों के लिए जाने-माने चेहरे नहीं हैं और इसलिए वह छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश चुनावों के लिए सांसदों को उतार रही है, तिवारी ने कहा, “अगर सांसद विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं तो यह दर्शाता है कि हम बहुत गंभीरता से चुनाव लड़ रहे हैं.” अगर वे (कांग्रेस) सोचते हैं कि हम चुनावों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं तो यह उनकी रणनीति है.
परिवर्तन यात्रा को लेकर क्या कहा?
छत्तीसगढ़ में भाजपा की परिवर्तन यात्रा की सराहना करते हुए सांसद ने कहा कि राज्य की सड़कों, गांवों और शहरों में “परिवर्तन की कंपन” महसूस की जा सकती है. उन्होंने कहा कि लोग स्वेच्छा से राज्य में कांग्रेस के “कुशासन” के खिलाफ खड़े हैं.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ चुनाव: राहुल पर भड़के अरुण साव, कहा- भूपेश सरकार बेटियों को सुरक्षा देने में है असमर्थ
ADVERTISEMENT