Chintamani Maharaj BJP Surguja Election Result 2024: सरगुजा में महाराज की बड़ी जीत, चूक गईं शशि सिंह
Chintamani Maharaj BJP Sarguja Election Result 2024: सुरगुजा में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. भाजपा के प्रत्याशी चिंतामणि महाराज इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं.
ADVERTISEMENT
Surguja :Chintamani Maharaj BJP Surguja Election Result 2024: सरगुजा में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. भाजपा के प्रत्याशी चिंतामणि महाराज इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं. Chhattisgarh Lok Sabha election result 2024: सरगुजा में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के नतीजे सामने आ गए हैं. सरगुजा से बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज (Chintamani Maharaj) ने कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह (Shashi Singh) को हरा दिया है.बता दें कि इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2019( Lok Sabha Election 2019) में रेणुका सिंह ने बाजी मारी थी.
क्या थे 2019 के नतीजे ?
लोकसभा चुनाव 2019 में रेणुका सिंह सरुता ने इस सीट पर कांग्रेस के खेल साय सिंह को 1 लाख 57 हजार 873 वोट से हराया था. रेणुका सिंह सरुता को 6,63,711 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के खेल सिंह साई को 5,05,838 वोट मिले थे.
कौन हैं चिंतामणि महाराज?
चिंतामणि महाराज पहले कांग्रेस में थे और इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर दो बार विधानसभा चुनाव जीता. हालांकि 2023 में टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया.जिसके बाद बीजेपी ने अपना वादा निभाते हुए उन्हें सरगुजा से टिकट दिया.
ADVERTISEMENT
कौन हैं शशि सिंह?
शशि सिंह ने अपने सामाजिक कार्यों और ग्रामीण विकास में उत्कृष्ट योगदान से एक मजबूत पहचान बनाई है. शशि युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव हैं. वे सूरजपुर जिले में जिला पंचायत सदस्य हैं. खास बात ये है कि उन्होंने जिला पंचायत का चुनाव बड़े अंतर से जीता था. रजपुर जिले में तेजी से उभरीं युवा नेत्री गोंड़ जनजातीय समाज से आती हैं. इस कारण उनकी अच्छी सामाजिक पकड़ भी है. लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि शशि को राजनीति विरासत में मिली है.शशि के दिवंगत पिता तुलेश्वर सिंह छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी सरकार में मंत्री थे. तुलेश्वर सिंह तेज तर्रार छवि के नेता थे, उन्हीं की छाप शशि सिंह पर पड़ी है. मुखर होकर शशि अपनी बात रखती हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के प्रथम चरण में शशि फुल टाइमर यात्री रहीं हैं. यात्रा में शामिल उन 100 युवाओं में शशि भी शामिल थी.
ADVERTISEMENT