दो महीने में चौथी बार कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का छत्तीसगढ़ दौरा, जैतखाम का होगा शिलान्यास; मोदी पर करेंगे पलटवार?
Congress President Mallikarjun Kharge Chhattisgarh Visit- छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक बार फिर प्रदेश की जनता को संबोधित…
ADVERTISEMENT
Congress President Mallikarjun Kharge Chhattisgarh Visit- छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक बार फिर प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे. खड़गे बुधवार को रायगढ़ में होने वाले ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में शामिल होंगे. 2 महीने में वे चौथी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. इस दौरान वे प्रदेश के 82 चयनित विकासखण्डों में बनने वाले जैतखाम का शिलान्यास भी करेंगे. साथ ही जातिगत जनगणना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद खड़गे उन पर पलटवार भी कर सकते हैं.
रायगढ़ के कोड़ातराई में दोपहर 12 बजे से भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. इस दौरान मल्लिकार्जुन खडगे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आमसभा को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर प्रदेश के 82 चयनित विकासखण्डों में बनने वाले जैतखाम का शिलान्यास करेंगे. साथ ही शासन की विभिन्न योजना के 3088 लाभान्वित हितग्राहियों को 9 करोड़ 8 लाख 35 हजार रूपये की सामग्री और योजनान्तर्गत सहायता राशि वितरित की जाएगी.
ADVERTISEMENT
इन योजनाओं के हितग्राहियों को मिलेगा लाभ
कार्यक्रम के दौरान पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान)के तहत 539 एस.एच.जी.को 80 लाख 45 हजार रूपये की चक्रीय निधि और 1189 एस.एच.जी.को 7 करोड़ 13 लाख 40 हजार रूपये की सामुदायिक निवेश निधि की राशि वितरित की जाएगी.
इसी तरह श्रम विभाग के तहत 98 लाख 71 हजार रुपये की लागत से 1317 हितग्राहियों को मिनीमाता महतारी जतन, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक औजार सहायता योजना और श्रम विभाग की अन्य योजनाओं के अंतर्गत सामग्री वितरित की जाएगी.
ADVERTISEMENT
शहीद महेन्द्रकर्मा तेन्दुपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत दिलकुंवर राठिया को 4 लाख और उर्मिला राठिया को 2 लाख प्रदाय किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
कृषि विभाग के तहत किसान समृद्धि योजना अंतर्गत 3 लाख 79 हजार रुपये की लागत के 13 हितग्राहियों को नलकूप खनन एवं अनुदान एवं राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत पम्प सेट का वितरण किया जाएगा.
समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत सहायक उपकरण योजना के तहत ट्रायसायकिल, टीएलएम एवं ब्लाइन्ड स्टिक सहायक उपकरण तथा महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत 9 हितग्राहियों को 6 लाख रुपये की महिला कोष ऋण योजना का वितरण करेंगे.
नेताओं का जमावड़ा
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरण दास महंत, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, वनमंत्री मोहम्मद अकबर, पंचायत और ग्रामीण विकास तथा स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे, उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल, महिला और बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेडिय़ा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, आदिम जाति विकास मंत्री मोहन मरकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, सांसद गोमती साय, विधायक धरमजयगढ़ लालजीत सिंह राठिया, विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक, विधायक सारंगढ़ उत्तरी गनपत जांगड़े, विधायक लैलूंगा चक्रधर सिंह सिदार, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, महापौर नगर निगम जानकी काटजू, सभापति नगर निगम जयंत ठेठवार, अध्यक्ष जनपद पंचायत पुसौर सुशील भोय, सरपंच कोड़ातराई पद्मलता चौहान की भी उपस्थिति रहेगी.
इसे भी पढ़ें- जातिगत जनगणना पर बस्तर में बोले पीएम मोदी– ‘मेरे लिए गरीबी सबसे बड़ी आबादी, संसाधनों पर पहला हक गरीब का’
ADVERTISEMENT