Lok Sabha Elections 2024: चुनाव से पहले महिलाओं-किसानों पर पीएम मोदी का बड़ा दांव? ये है प्लान

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

Lok Sabha Elections 2024- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ‘महतारी वंदन’ योजना (Mahtari Vandan Yojana) का वर्चुअल उद्घाटन करते हुए छत्तीसगढ़ की महिलाओं और किसानों के मुद्दे पर कई अहम बातें की. लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी की इन बातों को एक बड़े सियासी प्लान के तौर पर भी देखा जा सकता है.

पीएम मोदी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार ने देश की तीन करोड़ महिलाओं को “लखपति दीदी” बनाने का संकल्प लिया है और कहा कि महिलाओं का कल्याण उनकी प्राथमिकता है. पीएम छत्तीसगढ़ में महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए ‘महतारी वंदन’ योजना का वर्चुअल उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे.

मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए समारोह को संबोधित करते हुए कहा,  “यह सौभाग्य की बात है कि आज मुझे ‘नारी शक्ति’ को सशक्त बनाने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना को समर्पित करने का अवसर मिला. इस योजना के तहत, हमने 70 लाख से अधिक महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपये देने का वादा किया था और भाजपा सरकार ने इसे पूरा कर दिया है.”

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि योजना के तहत लाभार्थियों (विवाहित महिलाओं) के बैंक खातों में रविवार को 655 करोड़ रुपये की पहली किस्त जमा की गई.

उन्होंने कहा, “मुझे आज इस कार्यक्रम के लिए आपके बीच होना चाहिए था, लेकिन कुछ अन्य व्यस्तताओं के कारण मैं उत्तर प्रदेश में हूं. मैं बाबा विश्वनाथ की भूमि काशी से बोल रहा हूं, जो आप पर अपना आशीर्वाद भी बरसा रहे हैं.”

ADVERTISEMENT

पीएम ने कहा कि उन्होंने शनिवार रात भगवान विश्वनाथ की पूजा-अर्चना की और देश के लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना की.

ADVERTISEMENT

‘डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता माताओं और बहनों का कल्याण’

पीएम मोदी ने कहा, “जब माताएं और बहनें सशक्त होती हैं, तो पूरा परिवार सशक्त होता है। इसलिए, डबल इंजन सरकार (केंद्र और राज्य में भाजपा की) की प्राथमिकता माताओं और बहनों का कल्याण है.”

प्रधानमंत्री ने कहा, “आज परिवारों को पक्के घर मिल रहे हैं और वह भी महिलाओं के नाम पर.”

पीएम ने कहा कि उज्ज्वला योजना से महिलाओं को सस्ती दरों पर रसोई गैस सिलेंडर मिल रहा है. 50 फीसदी से ज्यादा जनधन खाते महिलाओं के नाम पर हैं. 65 प्रतिशत से अधिक मुद्रा ऋण महिलाओं द्वारा लिए गए थे.

मोदी ने कहा, “पिछले दस वर्षों में, हमारी सरकार ने स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 10 करोड़ से अधिक महिलाओं के जीवन को बदल दिया है.”

‘देश की तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाएंगे’

पीएम ने कहा, “हमारी सरकार के प्रयासों का परिणाम है कि एक करोड़ से अधिक महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन गई हैं. हमने अब संकल्प लिया है कि हम देश की तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य पूरा करेंगे.”

उन्होंने कहा, सरकार ‘नमो ड्रोन दीदी योजना’ पर भी काम कर रही है, जिसके तहत ड्रोन के साथ-साथ ड्रोन पायलट प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा.

केंद्र की इस योजना का उद्देश्य किसानों को कृषि उद्देश्यों के लिए किराये की सेवाएं प्रदान करने के लिए 15,000 चुनिंदा महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन प्रदान करना है.

‘बीजेपी ने सुख-समृद्धि की गारंटी दी है’

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी ने सुख-समृद्धि की गारंटी दी है और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है.

मोदी ने कहा,”हमने गारंटी दी थी कि हम 18 लाख पक्के घर बनाएंगे. साय के नेतृत्व वाली सरकार ने सरकार बनने के दूसरे दिन ही इस पर काम शुरू कर दिया.”

पीएम मोदी ने किसानों को लेकर कह दी बड़ी बात

पीएम ने कहा कि धान किसानों को गारंटी दी गई कि उन्हें दो साल का बकाया बोनस (उपज की खरीद पर) भुगतान किया जाएगा. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के खातों में 3,716 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. पीएम मोदी ने कहा, “हमने गारंटी दी थी कि हम 3100 रुपये प्रति क्विंटल पर धान खरीदेंगे, जिसे पूरा किया गया और किसानों से 145 मीट्रिक टन धान खरीदकर एक रिकॉर्ड बनाया गया. धान खरीद के अंतर की राशि (न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक) किसानों को जल्द ही भुगतान किया जाएगा.”

उन्होंने कहा, “आने वाले पांच वर्षों में प्रदेश में विकास कार्यों को बढ़ाया जाएगा.”

महिलाओं के खाते में 655 करोड़ रुपये ट्रांसफर

यहां साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी उपस्थित थे.

‘महतारी वंदन’ योजना के तहत 70.12 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 655 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. राज्य सरकार के अनुसार, प्रत्येक लाभार्थी को योजना के तहत प्रति माह 1,000 रुपये मिलेंगे.

इसे भी देखें- Bhupesh Baghel ने राजनांदगांव से टिकट मिलते ही दिखाया दम, बीजेपी पर जमकर हुए फायर

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT