Radheshyam Rathia BJP Raigarh Election Result 2024: रायगढ़ में कांग्रेस नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड, राधेश्याम राठिया की जबरदस्त जीत
Radheshyam Rathia BJP Raigarh Election Result 2024: रायगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. बीजेपी प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने कांग्रेस प्रत्याशी मेनका सिंह को जबरदस्त मात दी है.
ADVERTISEMENT
Raigarh: Radheshyam Rathia BJP Chhattisgarh Lok Sabha election result 2024: रायगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) के नतीजे सामने आ गए हैं. रायगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने कांग्रेस प्रत्याशी मेनका सिंह को हरा दिया है. बता दें, 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी गोमती साय ने बाजी मारी थी.
क्या थे 2019 के नतीजे
1999 से इस सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी गोमती साय ने कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया को 66 हजार 27 वोट से हराया था. गोमती साय को 6,58,335 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया को 5,92,308 वोट मिले थे.
कौन हैं राधेश्याम राठिया ?
राधेश्याम राठिया का लंबा राजनीतिक अनुभव रहा है. उन्होंने 1995 में अपने गांव के उप सरपंच के रूप में राजनीतिक में कदम रखा. 1995 से 2000 तक, वे अपने गांव के निर्विरोध अध्यक्ष रहे. फिर 2000 से 2005 तक उन्होंने रायगढ़ जिला पंचायत के सदस्य के रूप में कार्य किया. 2005 से 2010 तक, वे घरघोड़ा जनपद पंचायत के अध्यक्ष रहे. वर्ष 2010 से 2015 तक, उन्होंने फिर से रायगढ़ जिला पंचायत के सदस्य के रूप में सेवा की. 2015 से 2020 तक, उन्होंने घरघोड़ा जनपद के निर्विरोध सदस्य के रूप में काम किया.
ADVERTISEMENT
कौन हैं मेनका सिंह?
रायगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी मेनका देवी सिंह सारंगढ़ राजपरिवार से आती हैं. यहां रहने वाले राजपरिवार के सदस्य खुद को आदिवासी बताते हैं. सारंगढ़ राजघराना स्वतंत्रता के पहले से ही कांग्रेस से जुड़ा हुआ था. डॉ. मेनका देवी के पिता राजा नरेशचंद्र सिंह ने 1952 से 1968 तक अविभाजित मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार में मंत्री के रूप में कार्य किया था. अविभाजित मध्य प्रदेश में नरेशचंद्र सिंह को केवल 13 दिनों के लिए मुख्यमंत्री बनाया गया था. मेनका के परिवार में ज्यादातर लोग जनप्रतिनिधि रहे हैं. मेनका देवी की मां ललिता देवी 1969 में पुसौर विधानसभा सीट (रायगढ़ जिला) से निर्विरोध विधायक चुनी गईं. राजा नरेशचंद्र की एक बेटी रजनीगंधा 1967 में रायगढ़ से सांसद रहीं और दूसरी बेटी पुष्पा देवी सिंह ने 1980, 1984 और 1991 में रायगढ़ लोकसभा सीट जीतीं. मेनका देवी की दूसरी बहन कमला देवी भी 18 सालों तक विधायक रहीं और अविभाजित मध्य प्रदेश में 15 सालों तक मंत्री रहीं.
ADVERTISEMENT